हावड़ा। बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने हावड़ा में जमकर सत्तारुढ़ तृणमूल सरकार पर जुबानी हमेला किया। उन्होंने मौजूदा तृणमूल कांग्रेस सरकार की तुलना नब्बे के दशक में रहे बिहार में ‘जंगल राज’ से की। सुशील मोदी ने एक रैली में कहा कि अगर मौका दिया गया तो बीजेपी बंगाल को विकसित राज्य में बदल देगी जैसा उसने बिहार में किया। वरिष्ठ बीजेपी नेता ने पिछले साल के पंचायत चुनावों में हिंसा को लेकर तृणमूल कांग्रेस सरकार की आलोचना की। उन्होंने बीजेपी की ‘गणतंत्र बचाओ’ रैली में कहा, ‘तृणमूल कांग्रेस सरकार के तहत कुशासन हमें बिहार में लालू प्रसाद और आरजेडी के जंगल राज की याद दिलाता है। उस दौरान बिहार में इसी तरह की हिंसा और वोटों की लूट देखी जाती थी।’ मोदी ने कहा कि यह कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि बंगाल में इमरजेंसी जैसे हालात हैं। इंदिरा गांधी ने भी इमरजेंसी लगायी थी। नतीजा क्या हुआ, यह सबको पता है। उन्हें चुनाव में हार का सामना करना पड़ा था। बंगाल की जनता भी इसी तरीके से इस इमरजेंसी का जवाब देगी। सुशील मोदी ने कहा कि बंगाल की बड़ी अजीब परिस्थिति है। रथयात्रा निकालने पर पाबंदी लगा दी गयी। बिहार के उपमुख्यमंत्री ने कहा कि 16 राज्यों में भाजपा की सरकार है और हम जीत कर वहां आये हैं। वहां की जनता देख रही है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकास कार्य तेज गति से हो रहा है। केरल में माकपा की सरकार है। वहां हमलोग लड़ रहे हैं। ठीक उसी तरह हमलोग बंगाल में भी मुकाबला करेंगे। लोकसभा चुनाव के बाद तृणमूल कांग्रेस को भाजपा की ताकत का एहसास होगा।बंगाल में हमारे सिर्फ तीन विधायक हैं. बावजूद इसके तृणमूल कांग्रेस को डर सता रही है।श्री मोदी ने कहा कि बंगाल सरकार इवीएम का विरोध कर रही है और पहले की तरह बैलेट पेपर पर चुनाव कराने की मांग कर रही है। ऐसा इसलिए कि पंचायत चुनाव की तरह लोकसभा और विधानसभा चुनाव में बूथ लूट सकें और मतदाता अपने अधिकार से वंचित हो जायें।

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •