अस्पतालों में अन्य घायलों की स्थिती नाजूक

वारदात की जांच में जुटी सीआईडी

आरएसएस ने की एनआईए जांच की मांग

घटना के बाद चढ़ा राजनीति पारा

कोलकाता। महानगर के उत्तर कोलकाता से सटे दमदम स्थित नागेरबाजार के काजीपाड़ा इलाका आज सुबह लगभग नौ बजे जोरदार दमाके के कारण दहल गया। इससे पहले की लोग बाग कुछ समझ पाते एक फल दुकान के पास बम धमाके में एक बच्चा समेत कई लोग बूरी तरह से घायल हो गये। घटना के बाद इलाज रत बच्चे विभास घोष (8) की मौत हो गई जबकि अन्य घायलों की स्थिती भी गंभीर बतायी जा रही है। उक्त बच्चे की मौत एसएसकेएम अस्पताल में  हो गई। इधर देर शाम असेपताल में इलाज रत विभाष की मां सीता घोष की मौत हो गयी। घायलों की स्थिती को देखते हुए मृतक संख्या के बढ़ने की सम्भावना से इंकार नहीं किया जा रहा है।  सुबह नौ बजे के करीब यहां की एक बंद दुकान के बाहर फुटपाथ पर फल दुकान के पास इतना भयावह विस्फोट हुआ कि आसपास का पूरा इलाका कांप गया था। विस्फोट में बंद दुकान की शटर के नीचे का पूरा हिस्सा उड़ गया है। जिस इमारत में विस्फोट हुआ उसमें दक्षिण दमदम नगर पालिका के चेयरमैन पांचू गोपाल राय का कार्यालय है। घटना के बाद खबर पाकर डीसी आनंद राय सहित कई वरिय पुलिस अधिकारी घटना स्थल पर आये और घटना का जायजा लिया। घटना की पुष्टी पुलिस आयुक्त (बैरकपुर कमिश्नरेट) राजेश कुमार सिंह ने की औक कहा कि जांच की जा रही है कि धमाका कैसे हुआ और धमाका के पीचे किसका हाथ है। जबकि घटना की जांच का जम्मा सीआईडी को सौंप दिया गया है। वहीं घटना स्थल की जांच बम निरोधक दस्ता भी खबर के लिखे जाने तक कर रही थी। सीआईडी के डीआईजी निशात परवेज ने बताया कि बैरकपुर पुलिस आयुक्त राजेश कुमार सिंह की ओर से मामले की जांच में मदद मांगी गई है, जिसके बाद सीआईडी की बॉम्ब स्क्वॉड टीम घटनास्थल पर पहुंची थी । वहां से विस्फोट हुए बम के हिस्से और बारूद आदि मिले हैं। प्राथमिक जांच में यह साफ हो गया है कि यहां दुकान के बाहर बम ब्लास्ट हुआ है। बम स्क्वायड की टीम ने घटनास्थल को चारों ओर से सील कर जांच शुरू कर दी है। साथ ही आसपास के इलाके का सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है। इस बारे में बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट के आयुक्त राजेश कुमार सिंह ने बताया कि घटना में एक बच्चा और महिला समेत पांच लोग घायल हुए घटना के बाद घायल बच्चे की मौत हो गयी है।
इधर दमदम के नागेरबाजार इलाके में मंगलवार सुबह हुए बम धमाका मामले में राजनीतिक आरोप सामने आने लगे हैं। इस मामले में दक्षिण दमदम नगरपालिका के चेयरमेन व तृणमूल नेता पांचू गोपाल राय ने आरोप लगाया है कि बम धमाका उन्हीं को टार्गेट कर के किया गया था। उन्होंने कहा कि सोची-समझी साजिश के तहत बम विस्फोट किया गया है। इसमे वे और उनके कुछ सहयोगी निशाने पर थे। गौरतलब है कि आज सुबह नागेरबाजार के नौ नम्बर यशोर रोड के काजीपाड़ा मोड़ पर स्थित एक फल की दुकान के करीब बम विस्फोट हुआ। वहीं पर तृणमूल का पार्टी आफिस है जहां पांचू गोपाल बैठते हैं। बम विस्फोट के कुछ ही देर बाद वे मौके पर पहुंचे थे। वहां पहुंचने के बाद उन्होंने बताया कि हर शनिवार से लेकर मंगलवार तक वे वहां सुबह 9.30-10 बजे तक बैठते हैं। उन्होंने बताया कि बम उनके आने के बाद फटता लेकिन ईश्वर की कृपा से वे बच गये। उन्होंने कहा कि मुझे मारने का राजनीतिक षड्यंत्र रचा गया था। कोई असामाजिक तव्त दिनदहाड़े बम नहीं रख सकता है। उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी पार्टी के आला नेताओं सहित मुख्यमंत्री को दी गई है। वहीं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने उत्तर 24 परगना के दक्षिण दमदम नगरपालिका अंतर्गत नागेरबाजार स्थित तृणमूल कार्यालय के बाहर हुए उच्च तीव्रता वाले ब्लास्ट की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) से कराने की मांग की है। संघ के प्रदेश कार्यवाहक जिष्णु बसु ने इस बारे में बताया कि जिस उच्च तीव्रता का ब्लास्ट नागेरबाजार में हुआ है उसकी जांच निश्चित तौर पर एनआईए से कराई जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि विस्फोट इतनी भयावह थी कि एक बच्चे की मौत हो गई है जबकि कई लोग गंभीर हालत में अस्पताल में इलाजरत हैं। इसके अलावा दुकान की पूरी शटर उड़ गई है। यह छोटा-मोटा ब्लास्ट नहीं था। इसकी सच्चाई एकमात्र एनआईए ही सामने ला सकती है। इस ब्लास्ट के पीछे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों का हाथ होने के राज्य के मंत्री पूर्णेन्दु बसु के दावे पर प्रतिक्रिया देते हुए जिष्णु ने कहा कि संघ अपनी स्थापना से लेकर आज तक ऐसी किसी भी गतिविधि में कभी शामिल नहीं रहा है। राज्य के मंत्री निराधार बातें कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि नागेरबाजार के अलावा राज्य के विभिन्न हिस्सों में सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल के कार्यालयों में लगातार विस्फोट हो रहे हैं। जहां-जहां तृणमूल की ओर से संरक्षित उग्रवादी और अपराधी हैं, वे इसी तरह से लगातार विस्फोट कर रहे हैं। यह बेहद खतरनाक स्थिति है और इसकी जांच एनआईए से कराई जानी चाहिए। उन्होंने मंत्री के बयान को लेकर कानूनी कार्रवाई किए जाने के बारे में पूछने पर कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की केंद्रीय इकाई इस बारे में फैसला लेगी। ज्ञात हो कि नागेरबाजार में विस्फोट के बाद राज्य के तकनीक शिक्षा मंत्री पूर्णेंदु बसु ने ब्लास्ट के लिये संघ को जिम्मेवार ठहराया था। वैसे बता दें कि दक्षिण दमदम नगरपालिका के वाइस चेयरमैन और विधायक सुजीत बोस ने दावा किया है कि यहां बम नहीं बल्कि सिलेंडर ब्लास्ट हुआ है। इसी बीच दोपहर में विधायक सुजीत बोस का भी बयान आया। उन्होंने कहा कि यहां कोई बम विस्फोट नहीं बल्कि सिलेंडर ब्लास्ट हुआ था। हालांकि बाद में जब उनका बयान मीडिया में तूल पकड़ने लगा तब उन्होंने सफाई देते हुए कहा, “मेरे कहने का मतलब था कि यहां बम विस्फोट हुआ है या सिलेंडर ब्लास्ट, फिलहाल इसकी जांच की जा रही है।”

Spread the love
  • 6
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
    6
    Shares
  •  
    6
    Shares
  • 6
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •