कोलकाता। टेलीविजन कार्यक्रमों में उत्तर भारत के कई तरह के किरदार निभाने के बाद अभिनेता विशाल वशिष्ठ का कद बढ़ता ही जा रहा है। पश्चिम बंगाल से ताल्लुक रखने वाले विशाल ने बताया कि अलग-अलग किरदारों को निभाना हमेशा आनंददायक रहता है, क्योंकि इससे आप इन अलग अलग किरदारों के माध्यम से अलग-अलग क्षेत्रों से जुड़ी चीजों को सीखते हैं। अभिनेता विशाल वशिष्ठ ने कहा कि उनके आगामी टेलीविजन शो ‘जय कन्हैया लाल की’ को इस तरह शूट किया गया है जिससे यह दर्शकों के बीच अपील कर सके। महानगर कोलकाता की पृष्ठभूमि पर आधारित ‘जय कन्हैया लाल’ प्रसिद्ध बंगाली शो ‘भोजो गोबिंदो’ का रीमेक है। विशाल ने एक बयान में कहा, “जय कन्हैया लाल की का हिस्सा बनकर रोमांचित महसूस कर रहा हूं। सभी कलाकार और क्रू सदस्य कोलकाता में शो की शूटिंग को लेकर बेहद उत्साहित हैं। हमारा लक्ष्य शो को वास्तविक दिखाना है।”उन्होंने कहा, “यह शो दर्शकों के बीच मनोरंजन व रोचक पटकथा के साथ दृश्यों के द्वारा भी अपील करेगा। इसका सेट भी काफी बड़ा है और मैं दर्शकों को शीघ्र से शीघ्र यह शो दिखाना चाहता हूं।”

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •