आरोपी नेता इलाके से फरार

बर्दवान। राज्य में जहां अवैध बमों की बरामदगी हो रही है वहीं बम धमाके भी जारी है साथ ही इन घटनाओं में लोगों की मौत व घायल होने का सिलसिला भी जारी है। पश्चिम बर्दवान के दुर्गापुर के कांकसा वनघाटी गांव में एक तृणमूल नेता के घर में बम विस्फोट धमाके के बाद सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों का आरोप है कि उसके घर में ही बम मौजूद था। इलाके में आतंक फैलाने के लिए अमर मंडल बम बनाता था। घर में ही बम फट गया। सूचना पाकर कांकसा थाने की पुलिस मौके कर पहुंची। घटना के बाद अमर मंडल फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। स्थानीय लोगों ने बताया कि अमर मंडल के इस घर में उसका परिवार नहीं रहता। मकान खाली ही रहता है। तृणमूल कर्मियों और समर्थकों का यहां जमावड़ा होता था। पुलिस का मानना है कि घर में मौजूद बम में विस्फोटक की वजह से यह हादसा हुआ। पश्चिम बर्दवान जिला तृणमूल कांग्रेस सभापति वी शिवदासन दास ने बताया कि मुझे घटना की जानकारी मिली है लेकिन पूरी घटना को जाने बगैर इस पर टिप्पणी नहीं कर सकता। मैंने घटना की पूरी जांच की मांग भी पुलिस से की है। बहरहाल उक्त घटना को लेकर सत्ताधारी तृणमूल को विपक्ष ने निशाने पर ले लिया है और तृणमूल पर आरोपों की झड़ी का लगना भी जारी है।

Spread the love
  • 2
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
    2
    Shares
  •  
    2
    Shares
  • 2
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •