कोलकाता। विश्व स्वास्थ्य दिवस पर आज सेंट जान एम्बूलेंस ब्रिगेड कोलकाता डिस्ट्रीक्ट द्वारा स्वास्थ्य जागरुकता अभियान के तहत एक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। महानगर स्थित ब्रिगेड मुख्यालय में आज मीडिया कर्मियों के साथ बातचीत में उक्त जानकारी ब्रिगेड के अतिरिक्त कमिश्नर डा. असीम कुमार सरकार ने दी। उन्होंने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) दुनिया भर में इस बात व कार्य के प्रति प्रतिबद्ध है कि हर किसी को स्वास्थ्य सेवा मिल सके। अतिरिक्त कमिश्नर ने कहा कि दुनिया भर के लोगों को यह हक है कि वह स्वास्थ्य रहे और यह मानवाधिकार है। इधर मामले पर डिप्टी कमिश्नर डा. बाबुल दत्ता ने एक सवाल के उत्तर में बताया कि उक्त जागरुकता अभियान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर डा. संजीव मिर्धा सहित प्रो. पूर्णेन्दु बसु, डा. प्रदीप कुमार निमानी व कमलक्ष्य सरदार मौजूद रहेगे।
