पुलिस गश्त के बीच धारा 144 जारी

रानीगंज। धार्मिक जुलूस को लेकर दो समूहों के बीच संघर्ष होने के एक दिन बाद बर्द्धमान के रानीगंज इलाके में आज भारी पुलिस बल तैनात देखी गई तो वहीं रैफ के जवानों को रास्ता घाट से लेकर सड़कों पर गश्त लगाते देखा गया। अपने में हमेसा मस्त रहने वाले रानीगंज में आज दुकान पाट बंद रहें व लोग बाग अपने घरों में बंद रहें। सड़को पर आवारा पशुओं के इस दिन अराम से बिचरते देखा गया तो पुलिस व रैफ के वाहन सड़कों पर नजर आये। कुलमिला कर इस दिन धारा 144 लगाई गई थी। रह रह कर कई जगहों से छिटपुट हिंसा की खबरें आती रही लेकिन पुलिस के वरीय अधिकारियों ने आज हिंसा की वारदात से इंकार किया है। आईजी (मुख्यालय) 2 अरविन्द कुमार , आईजी (पश्चिमांचल) राजीव मित्र पुलिस कमिशनर (आसनसोल-दुर्गापुर) एलएन मीणा जैसे वरीय पुलिस अदिकारी रानीगंज में रहकर स्थिती पर निगाह रखें हुए थें। पुलिस ने स्थिती शांतिपूर्ण बताया है और ऩये तौर पर हिंसा की घटना से इंकार किया है। लेकिन घटना की देर रात से लेकर दिन भर छिटपुट तनातनी की खबरें आती रही। बता दें कि एक धार्मिक के जुलूस को लेकर हुई हिंसा में सोमवार को 2 लोगों की मौत हो गई। प्रशासन की तरफ से शांति बहाल करने की कोशिशों के बीच एक डीएसपी सहित कुछ पुलिसकर्मी समेत अन्य घायल हो गए हैं। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पुलिस से जुलूस निकालने की अनुमति रद्द करने को कहा है और ऐसा करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया है।रानीगंज और काकीनाड़ा में हिंसा में दो लोगों की मौत हो गई है।फिलहाल कांकीनाड़ा में भी स्थिती शांतिपूर्ण है।

Spread the love
  • 4
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
    4
    Shares
  •  
    4
    Shares
  • 4
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •