मकर संक्रांति के पुण्य स्नान के लिये तैयार देश भर से आये श्रद्धांलु
13 पुण्यार्थी हुए कोरोना पॉजिटिव
मोक्षधरा में साफ दिख रहा है कोरोना प्रभाव

जगदीश/फिरोज/जाकिर
सगरद्वीप। कोरोना संकट के इस दौर में कोरोना का असर गंगासागर मेले में साफ देखा जा रहा है। मोक्षधरा गंगासागर में मकर संक्रांति के पुण्य स्नान के लिये पुण्यार्थियों की भीड़ आज उतनी नहीं दिखी जितनी की हर वर्ष होती रही है। मकर संक्रांति के पुण्य स्नान के मात्र कुछ घंटे पूर्व की बात करे तो गंगासागर में जन आस्था का सैलाब इस वर्ष नहीं नजर आया। स्थानीय दुकानदारों व लोगों का दावा है कि आमतौर पर इस समय पर देश भर से तीर्थयात्रियों का रेला लाखों की संख्या में उमड़ने लगता था। लेकिन आज एक संवाददाता सम्मेलन में राज्य के बिजली मंत्री अरुप विश्वास ने गंगासागर मेले में हर व्यवस्था के पुख्ता होने का दावा करते हुए कहा कि, ऐसा नही है कि गंगासागर पुण्य स्नान के लिये पुण्यार्थी एकदम कम आ रहें हैं। उन्होंने कहा कि 7 से 13 जनवरी तक गंगासागर मेले के लिये 3.20 लाख पुण्यार्थियों की थर्मल स्क्रीनिंग महानगर कोलकाता, हावड़ा, कचूबेरिया से लेकर कुल मुख्य 13 प्यांटों पर की गई है। 22 मोबाइल स्टेशनों द्वारा भी थर्मल स्क्रीनिंग हो रही है। मंत्री अरुप विश्वास ने बताया कि इस दौरान कुल 13 पुण्यार्थी कोरोना पॉजिटिव पाये गये है। यानी गंगासागर के मामले में कोरोना रेशयो 0.63 प्रतिशत है। मंत्री के दावे के अनुसार इस साल अभीतक 99.6 लाख लोगों ने ई-दर्शन, एक लाख सात हजार 420 ने ई-स्नान और 21,561 लोगों ने ई-पूजा का अवसर प्राप्त किया है। जबकि गंगासागर में अगलगी व एक अन्य घटना में दो महिलाएं आहत हुई है और दोनों को इलाज के लिये एयर एंबुलेंस से हावड़ा भेजा गया है। 1050 सीसीटीवी कैमरों,10 सैटेलाइट व ड्रोन से भी भीड़ पर नजर रखी जा रही है। जबकि पुलिस के अलावा राहत आपदा दल की टीम, तट रक्षक, सेना, नेवी के द्वारा सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद है।एनजीओ के चार हजार, व सिविल डिफेंस के ढाई हजार लोग भी मेले में तैनात है। इधर कपिलमुनि मंदिर के महंत ज्ञानदास के उत्तराधिकारी मंहत संजय दास ने आज बातचीत में कहा कि गंगासागर में इस साल कोरोना के कारण कम पुण्यार्थी आये हैं और आ रहें हैं। हमरा पुण्यार्थियों से निवेदन है कि कोर्ट के निर्देश का पालन करें व कोरोना प्रोटोकाल को माने। उत्तराधिकारी मंहत संजय दास ने एक सवाल के जवाब में बताया कि इस साल मकर संक्रांति का पुण्यकाल 14 जनवरी के दोपहर 12 बजकर 34 मिनट से शुरु होगा और अगले दिन 15 जनवरी को दोपहर 12 बजकर 34 मिनट रहेगा।  संजय दास ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी व राज्य सरकार की व्यवस्था को सराहा। इधर गंगासागर मेले में स्थानीय कई दुकानदारों व निवासियों के दावे के अनुसार इस बार इस समय तीर्थयात्रियों की संख्या एकदम नगण्य है। जबकि आमतौर पर इस समय बिहार, झारखण्ड, उत्तर प्रदेश, गुजरात, राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, तामिलनाडु, पंजाब जैसे प्रदेशों से लाखों की संख्या में पुण्यार्थियों का रेला उमड़ता था। आज संवाददाता सम्मेलन में मंत्री शशिपांजा, दक्षिण चौबीस परगना के डीएम डा. पी. उल्गानाथन नौजूद रहें।

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •