भाजपा ने लिया राज्य सरकार को आड़े हाथ

पेपर में कश्मीर को पाक व अरुणाचल प्रदेश को चीन का हिस्सा बताया

कोलकाता। एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी ने राज्य सरकार को सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया है। प्रदेश भाजपा ने परीक्षा में देश का गलत नक्शा दिखाने को लेकर तृणमूल सरकार पर निशाना साधा है। राज्य में हुई माध्यमिक टेस्ट परीक्षा 2017 में भारत का गलत नक्शा बांटा गया। भाजपा इस मुद्दे पर कार्रवाई के लिए एचआरडी मिनिस्ट्री को पत्र लिखेगी। बीजेपी ने कहा कि राज्य में जो हो रहा है वह देश के हित में नहीं है। हम इस पर कानूनी कदम उठाएंगे और प्रदर्शन करेंगे। भाजपा ने आरोप लगाया है कि टीएमसी टीचर्स एसोसियेशन की ओर से जारी किए गए पेपर में कश्मीर को पाकिस्तान का जबकि अरुणाचल प्रदेश को चीन का हिस्सा दिखाया गया है। बता दें कि यह परीक्षा पेपर राज्य के एक माध्यमिक विद्यालय के 10वीं क्लास का है। भाजपा का आरोप है कि वेस्ट बंगाल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन की तरफ से यह पेपर तैयार किया गया है। भाजपा नेता राहुल सिन्हा ने इस मुद्दे पर टिप्पणी करते हुए कहा कि “क्या टीएमसी देश को बांटना चाहती है। यह सीमा पर कश्मीर और अरुणाचल की सुरक्षा के लिए तैनात सेनाओं का अपमान है। उन्होंने कहा कि टीएमसी को तुरंत इस त्रुटि के लिए माफी मांगनी चाहिए साथ ही शिक्षा मंत्री को पद से हटा देना चाहिए।वही ,भाजपा राज्य नेता राजू बनर्जी ने भी कहा कि “वह मानव संसाधन मंत्रालय को इस मुद्दे के बारे में लिखेंगे और कानूनी कार्रवाई की मांग करेंगे।” आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं जब किसी नक्शे को लेकर राज्य में बवाल हुआ है इससे पहले भी कई बार ऐसे ही मुद्दों पर राज्य सरकार निशाने पर आ चुकी है। राजू ने कहा, “मौजूदा सरकार से हमारा सवाल है कि क्या वह भारतीय जमीन पर पाकिस्तान और चीन के दावों से सहमत हैं?।  उन्होंने टीएमसी की निंदा करते हुए कहा कि बंगाल में डेमोक्रेसी नाम की चीज नहीं है। राज्य में सिर्फ तृणमूल का सिस्टम चल रहा है।’हम इस मुद्दे को नहीं छोड़ेंगे’ ।  राजू ने कहा, “ऐसा लगता है कि यहां आने वाले आतंकियों का टीएमसी सपोर्ट करती है। हम इस मुद्दे को बेहद गंभीरता से ले रहे हैं।” राज्य में जो हो रहा है, वह देश के हित में नहीं है। हम इस पर कानूनी कदम उठाएंगे और प्रदर्शन करेंगे। बीजेपी इस मुद्दे को नहीं छोड़ेगी।”
Spread the love
  • 2
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
    2
    Shares
  •  
    2
    Shares
  • 2
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •