पुलिस का मानसिक रूप से अवसादग्रस्त थी मृतका

कोलकाता।साउथ सिटी आवासन में आज तब हड़कंप मच गया जब इमारत के 17वें माले से कुदकर महिला सोनाली ऐकत ने दी जान दे दी। पुलिस ने बताया कति साउथ सिटी आवासन में स्थित एक बहुमंजिली इमारत के 17वें माले से छलांग लगाकर शनिवार सुबह एक महिला ने खुदकशी कर ली। मृतका का नाम सोनाली ऐकत (45) है। वह साउथ सिटी आवासन के टावर थ्री के 17वें माले पर स्थित फ्लैट में अकेली रहती थी। कभी-कभी एक नौकरानी उसके साथ आकर रहा करती थी। शनिवार सुबह सोनाली ने अचानक फ्लैट की बालकनी से छलांग लगा दी। जमीन पर गिरने के साथ ही उसकी मौत हो गई। खबर पाकर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने खून से लथपथ शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का प्राथमिक अनुमान है कि मानसिक रूप से अवसादग्रस्त होकर सोनाली ने आत्महत्या की। पिछले कुछ दिनों से सोनाली सोशल मीडिया पर जो पोस्ट कर रही थी, उसे देखने से उसके मानसिक रूप से अवसादग्रस्त होने के संकेत मिल रहे हैं। गौरतलब है कि ठीक एक वर्ष पहले 18 मार्च, 2017 को सोनाली ने मानसिक अवसाद व आत्महत्या को लेकर फेसबुक पर एक पोस्ट किया था, जिसमें सोनाली ने लिखा था कि मानसिक अवसाद मजाक का विषय नहीं है लेकिन कई लोग इसे लेकर हंसी-मजाक करते हैं। आत्महत्या को भी लोग मजाक में लेते हैं। उन्होंने आगे लिखा था-‘मेरे ऑफिस का एक सहकर्मी काफी दिनों से मानसिक रूप से अवसादग्रस्त था। एक दिन उसने फेयरली पब्लिक प्लेस में आत्महत्या की कोशिश की थी। पूरे ऑफिस को इस घटना की जानकारी मिली थी और लोगों ने इसे मजाक में लेते हुए हंसना शुरू कर दिया था। मुझे यह नहीं समझ आ रहा कि लोग आत्महत्या को मजाक में कैसे लेते हैं? किसी की तकलीफ देखकर लोग आनंद कैसे पाते हैं? मानसिक अवसाद एक कठिन सत्य है जिसे लोग मानना नहीं चाहते। भारतीय समाज को मानसिक रूप से बीमार लोगों के प्रति अपनी सोच को बदलना चाहिए।’ जादवपुर थाने की पुलिस इस घटना की जांच कर रही है। कोलकाता पुलिस के खुफिया विभाग ने भी घटना की पड़ताल शुरू कर दी है। मामले में विभिन्न लोगों से पुलिस द्वारा पूछताछ जारी है.

Spread the love
  • 4
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
    4
    Shares
  •  
    4
    Shares
  • 4
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •