सड़क हदसे में मृतक संख्या बढ़कर 43
एनडीआऱएफ की शव की तलाश जारी

कोलकाता/बहरमपुर। मुर्शिदाबाद में हुई बस दुर्घटना में बुधवार को भी को बचाव कर्मियों एक और शव बरामद किए। इस हादसे में अबतक मरने वालों की संख्या बढ़कर 43 हो चुकी है। आज मिले शव को पोस्टमॉर्टम के लिए बहरामपुर मेडिकल कॉलेज ऐंड हॉस्पिटल भेजा गया है। आज जिस युवक का शव पाया गया है उसकी शिनाख्त ऋषिकेश शर्मा (23) के तौर पर की गयी है। ऋषिकेश शर्मा जलांगी थाना इलाके के हुगलार दिया का निवासी था। वैसे राहत आपदा टीम के का कहना है कि शायद ही अब कोई शव नहर से मिले। लेकिन उनकी तलाश जारी रहेगी। बता दें कि मुर्शिदाबाद में सोमवार की सुबह एक बस नहर में गिर गई। इस बस में 50 लोग सवार थे, यह बस नदिया जिले के शिकारपुर से मालदा जा रही थी। यात्रियों से भरी बस मुर्शिदाबाद के बालीघाट इलाके में रेलिंग तोड़कर गोबरा नहर में गिर गई थी। नहर से सोमवार रात तक 36 शव निकाले गए थे, जिसके बाद अंधेरा होने की वजह से बचाव अभियान रोक दिया गया था। घायल 8 यात्रियों में से 2 की मौत सोमवार को अस्पताल में हो गई थी जबकि अन्य 6 लोगों की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है। दुर्घटना में घायल हुए एक शख्स ने बताया कि हादसे के ठीक पहले उन्होंने बस ड्राइवर को फोन पर बात करते हुए देखा था। यात्री ने बताया, ‘मैंने देखा कि बाएं हाथ से स्टीयरिंग पकड़े हुए ड्राइवर फोन का इस्तेमाल कर रहा था। बस तेज रफ्तार में थी, मैंने उसे सावधानी से गाड़ी चलाने को भी कहा लेकिन कुछ देर बाद बस पुल की रेलिंग को तोड़ते हुए नहर में गिर गई।’ राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने परिवहन मंत्री शुभेंदु अधिकारी के साथ घटनास्थल का जायजा लिया। इसके साथ ही उन्होंने मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया। उन्होंने घायलों को 50 हजार रुपये मुआवजा देने की घोषणा भी की है।

Spread the love
  • 4
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
    4
    Shares
  •  
    4
    Shares
  • 4
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •