दमकल की 20 इंजनों ने पाया आग पर काबू

कोलकाता। उत्तर 24 परगना जिले के दमदम छावनी क्षेत्र के गोराबाजार में भीषण अगलगी की एक घटना से जहां अफरा तफऱी मची वहीं दहशत भी फैला। आग लगने से कई दुकानें पूरी तरह राख हो गयी है। पुलिस वदमकल ने आज यहां बताया कि कल देर रात लगभग एक बजे दमदम के गोराबाजार में आग लगने की सूचना मिली थी। इसके बाद दमकल की 20 गाड़ियां मौके पर पहुंची और छह घंटे मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। प्रत्यदर्शियों के अनुसार आग की चपेट में पूरा बाजार जल गया है। यह बाजार सरस्वती पूजा के लिए सजा हुआ था। आग में कम से कम 150 दुकानें पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई हैं। पुलिस ने बताया कि इस बाजार के पास एक बैंक भी जल गया है।दमकल विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अभी तक आग में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।उन्होंने कहा, “ हम लोग आग लगने की सही वजहों का पता लगा रहे हैं लेकिन शुरुआती जांच में अंदेशा है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है। ज्ञात रहे कि अभी 24 घंटे पहले ही बेलेघाटा स्थित होमियोपैथी दवा के एक गोदम में आग लगने के कारण अफरा तफरी मचने का साथ ही लोगों में दहशत भी फैली। दमकल सूत्रों ने बताया कि अगलगी की घटना देर रात बेलेघाटा के खुदागंज रोड की है। जहां होमियोपैथी दवा के एक गोदम में अचानक ही आग लग गयी। कई घंटों की मशक्कत के बाद दमकल की 14 इंजनों द्वारा आग पर काबू तो पा लिया गया लेकिन गोदाम जलकर राख हो गया। दमकल का काहना है कि गोदाम में कापा मात्रा में ज्वलनशील पदार्थ रहने के कारण आघ भीषण हुई। प्राथमिक तौर पर माना जा रहा है कि गोदाम में अग्निशमन के उपायों के नहीं होने का मामला सामने आया है। दमकल द्वारा इसकी जांच की जा रही है। ज्ञात रहें कि अभी 19 जनवरी को ही महानगर के तिलजला में एक रबर फैक्ट्री में आग लगी थी। आग की सूचना मिलने पर दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया था।

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •