भाजपा अध्यक्ष को देखने उमड़ी नोताओं की भीड़

कोलकाता। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष का स्वास्थ्य अचानक ही खराब होने के कारण उन्हें खड़गपुर से कोलकाता लाया गया है। प्रदेश भाजपा स्वास्थ्य परिसेवा के संयोजक देबदित्य चाकी ने बताया कि साल्टलेक स्थित आमरी अस्पताल में दिलीप घोष का इलाज चल रहा है। दिलीप घोष की तबीयत अचानक खराब होने की खबर से ही भाजपा के कर्मी समर्थकों व नेताओं में खलबली मच गयी है। इस दिन वह अपने विधानसभी क्षेत्र खड़गपुर में माता सरस्वती पूजा केे दिन कई कार्यक्रमों के लिये आये हुए थें। दिलीप घोष का अचानक ही पैर से लेकर कमर तक का एक भाग सुन्न सा हो गया व तेज दर्द होने लगा। उक्त हालात के कारण उन्हें तुरंत कोलकाता लाया गया व पार्टी नेता व चिकित्सक डा. सुभाष सराकार से फोन के द्वारा मामले पर सलाह मांगी गयी तो उन्होंने डाक्टरों की एक टीम भेज दी । मिली जानकारी में बताया गया है कि दिलीप घोष को साइटिका की समस्या काफी दिनों से है और वह कमर के दर्द से परेशान रहते हैं। आमरी में उनका इलाज चल रहा है और डाक्टरों का कहना है गंभीर तौर पर चिंता की कोई बात नहीं है। घोष के बीमार होने की खबर पाकर प्रदेश भाजपा के नेता मुकुल राय, राजू बनर्जी, सायंतन बसु, जय प्रकाश मजूमदार, केन्द्रीय नेता शिवप्रकाश तमाम आला नेता अस्पताल पहुंचे व उनके हालात की जानकारी लेते हुए डाक्टरों से बातचीत की। प्रदेश भाजपा स्वास्थ्य परिसेवा के संयोजक देबदित्य चाकी ने बताया कि फिलहाल प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष के स्वास्थ्य में सुधार आ रहा है और उन्हें आराम की जरुरत है। वह पार्टी के लिये लगातार दिन रात एक कर तमाम यात्राएं कर रहें थें और आराम नहीं कर पा रहें थें। ऐसे में पुरानी दर्द की समस्या और गहरी हो गयी। डाक्टर लगातार उनके स्वास्थ्य पर नजर रखें हुए हैं।

Spread the love
  • 3
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
    3
    Shares
  •  
    3
    Shares
  • 3
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •