सत्यजीत चक्रवर्ती
कोलकाता। बच्चों के कैंसर को लेकर लोगों में जागरूकता और मरीजों की परिवार द्वारा उचित देखभाल को लेकर नेशनल सोसाइटी फॉर चाइल्डहुड कैंसर किड्स किड्स स्कैन कार्यक्रम की शुरुआत एनआरएस अस्पताल से की। इस दौरान व हुगली सहित, ईस्ट बर्दवान और वेस्ट बर्दवान जिले भर में 3 दिवसीय कार रैली का आयोजन किया। इस दौरान एनआरएस अस्पताल के प्रधानाचार्य प्रोफेसर (डॉ) पीट बरन चक्रवर्ती, वासुदेव घोष जिला महामारी विज्ञानी उपस्थित थे।कैनकिड्स किड्सस्कैन की चेयरपर्सन, पूनम बगई ने कहा, हम चहते हैं की कैंसर पीड़ित बच्चों को 100 प्रतिशत शीघ्र निदान, रेफरल और समय पर उपचार का अवसर मिले ।”

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •