सीमा सुरक्षा बल के जवानों की बड़ी कामयाबी

कोलकाता। एक बार फिर साबित हो गया कि भारत-बांग्लादेश सीमा पर किस स्तर पर तस्करी हो रही है। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने नदिया जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा पर तस्करी को नाकाम करते हुए गुरुवार को 42 लाख रुपये मूल्य के सोने के 7 बिस्कुट जब्त किए। इनका वजन करीब 1.4 किलो है। बीएसएफ के साउथ बंगाल फ्रंटियर मुख्यालय की ओर से बताया गया कि 23वीं बटालियन के जवानों ने एक गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए कृष्णनगर सेक्टर अंतर्गत मुस्तफापुर सीमा चौकी इलाके में विशेष अभियान चलाकर सोने के बिस्कुट जब्त किए। अधिकारियों ने बताया कि सुबह करीब साढ़े दस बजे बीएसएफ की विशेष टुकड़ी ने अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे गंगोलिया गांव में एक संदिग्ध महिला को बांग्लादेश की तरफ से प्रवेश करते देखा। फिर जवानों को देख महिला पीछे हटने लगी। पीछा करने पर वह प्लास्टिक का एक पैकेट फेंक कर झाड़ियों का फायदा उठाकर बच निकलने में सफल रही। जवानों ने पैकेट को कब्जे में लेकर उसे खोला तो उसमें सोने के सात बिस्कुट मिले। जिसका कुल वजन 1.440 किलो है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में जब्त सोने की अनुमानित कीमत 41 लाख 81 हजार 760 रुपये है। जब्त सोने को स्थानीय बागदा कस्टम कार्यालय को सौंप दिया गया है। ।गौरतलब है कि सोमवार को भी बीएसएफ के 64वीं बटालियन के जवानों ने उत्तर 24 परगना जिले के पेट्रापोल सीमा से 49 लाख का सोना जब्त किया था।दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के जवानों ने सीमा क्षेत्र से इस साल अब तक कुल 34.107 किलो सोना जब्त करने के साथ 11 तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जब्त सोने की बाजार कीमत करीब नौ करोड़ 85 लाख 49 हजार रुपये है।

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •