यूपी एटीएस की मदद से लाज से दबोचे गये

कोलकाता। कहते हैं कि जूर्म करने वाला कितना ही शातिर क्यों न हो लेकिन वह देर सबेर कानून की गिरफ्त में आ ही सकता है। 21 नवम्बर की रात राज्य के हुगली जिले में टीएमसी नेता औरभद्रेश्वर पालिका चेयरमैन मनोज उपाध्याय की हत्या मामले में यूपी एटीएस की टीम ने वाराणसी से सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके नाम राजू चौधरी, कृष्णा चौधरी, रतन चौधरी, आकाश चौधरी, राजेश चौधरी, संतोष प्रसाद और देबु पाकड़े है। यूपी एटीएस की वाराणसी यूनिट और चंदौली क्राइम ब्रांच की जॉइंट टीम ने टीएमसी नेता की हत्या के साजिशकर्ता और शूटर गिरफ्तार सहित सात को धर दबोचा।पश्चिम बंगाल पुलिस के इनपुट पर यूपी एटीएस ने यह कार्रवाई की।यूपी एटीएस मंगलवार को सभी आरोपियों को एसीएम कोर्ट में पेश किया। यूपी (एटीएस) आईजी असीम अरुण ने बताया कि 21 नवम्बर की रात मनोज उपाध्याय की गोली मारकर हत्या की गई थी। इस मामले में पश्चिम बंगाल पुलिस ने मदद मांगी थी। जिस पर कार्रवाई करते हुए वाराणसी एटीएस की टीम और चंदौली क्राइम ब्रांच की टीम ने कार्रवाई करते हुए सात लोगों को गिरफ्तार किया। असीम अरुण ने बताया कि इस संबंध में चंद्रनगर पुलिस कमिश्नर से और भी डिटेल शेयर किए जाएंगे।लस ने उत्तर प्रदेश के वाराणसी से मुख्य अभियुक्त राजू चौधरी सहित सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वाराणसी में एक लॉज से इन्हें गिरफ्तार किया गया। मामले में एक आरोपी पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. गौरतलब है कि 21 नवंबर की रात को भद्रेशवर में गोली मारकर मनोज उपाध्याय की हत्या कर दी गयी थी। पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय) सुमित कुमार ने आरोपियों की गिरफ्तारी की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राजू चौधरी, कृष्णा चौधरी, रतन चौधरी, आकाश चौधरी, राजेश चौधरी, संतोष प्रसाद और देबु पाकड़े को गिरफ्तार कर लिया गया। इन्हें भद्रेश्वर लाने की कोिशश की जा रही है। पुलिस ने हत्या के कारणों का अभी खुलासा नहीं किया है। गौरतलब है कि मुन्ना राय नाम के एक आरोपी को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •