भगवा दल के रौंद्ररुप से सहमी खाकी
एडीशनल एसपी पर किचड़ भी फेकें

रौनक कुमार शंकर 
मेदिनीपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य के मेदिनीपुर में किसान कल्याण रैली को संबोधित करते हुए राज्य सरकार पर हमला बोला। उन्होंने अपने भाषण में जहां बंगाल की हालत आज लेफ्ट दौर से भी बदतर करार दिया व राज्य में लोकतंत्र को लहू-लुहान बताया व राज्य सरकार को सिंडिकेट की सरकार कहते हुए जहां तमाम आरोप लगाये वहीं पीएम मोदी की सभा में नहीं जा पाने के कारण भगवा दल के रौंद्ररुप से खाकी को भी एक बारगी सहमना पड़ा।

जी हां, मोदी की सभा में नहीं पहुंच पाने के कारण आज खड़गपुर के चौरंगी में भाजपाइयों ने पुलिस वालों को जमकर धूना। यहीं नहीं पीएम की सभा से महरुम भगवा दल के लोगों ने एडीशनल एसपी वाइ. रघुवंशी को भी नहीं छोड़ा और उन्होंने उनके उपर किचड़ फेंक दिया। किसी तरह से एडीशनल एसपी के अंग रक्षकों ने उन्हें पिटने से बचा तो लिया लेकिन कई पुलिस अधिकारी व सिपाही भाजपाइयों के कोप से नही बच सके। कई पुलिस अधिकारी व सिपाहियों को उन्होंने जमकर पीटा ही नहीं बरन एक एएसआई को तो भाजपाइयों ने सड़क पर गिरा कर बूरी तरह से पीटा। किसी तरह से भाग कर पुलिसवालों ने अपनी जान व इज्जत बचाई। मामले पर बात करने पर अपने आप को भाजपा कर्मी,नेता व समर्थक होने का दावा करने वालों ने आरोप लगाते हुए कहा कि हमलोगों के दर्जनों वाहनों को पुलिसवालों ने पीएम के सभा स्थल से कम से कम 10 किलोंमीटर दूर पर ही रोक दिया। तमाम मिन्नतों के बाद भी हमे वाहन नहीं ले जाने दिया गया। पैदल ही 10 किलोंमीटर दूर सभा स्थल पर जाना सम्भव नही था और समय भी कम था और पुलिस वाले राज्य सरकार के निर्देश पर पार्टी कर्मी के तौर पर काम कर रहें थें ताकि पीएम की सभा में कम से कम लोग जा सकें।

Spread the love
  • 10
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
    10
    Shares
  •  
    10
    Shares
  • 10
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •