गंगा घाटों पर उमड़ी जनआस्था की लहर
गंगा तटों पर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम
रात भर पुलिस की नाइट पेट्रोलिंग की विशेष इंतजाम
गीत व सोहरों से गूंजते रहे गंगा मईया के तट

जगदीश यादव
कोलकाता। लोक आस्था के महा पर्व छठ पूजा के पावन अवसर पर हावड़ा, हुगली, नदिया, उत्तर व दक्षिण दिनाजपुर सह राज्य सहित महानगर कोलकाता आज छठमय दिखा। जहां देखों वहां जन आस्था इंटरनेट के इस दौर में सिर चढ़कर बोलती रही। महानगर को तमाम गंगा घाट छठ व्रतियों से अटे दिखें तो हर ओर छठ मईया की शान में गीत और सोहर सभी को मंत्र मुग्ध करते रहें।महानगर कोलकाता के बाबूघाट, प्रिंसेपघाट, दहीघाट, सूर्यनामघाट, बिचालीघाट, बीएनआर घाट, बजबजघाट, शिवगंगा तालाब के तट पर पैर रखने की जगह नहीं थी। इस दिन दोपहर के बाद जैसे जैसे समय का पहिया प्रकृति के अनुशासन के तहत खिसकता रहा गंगाघाटों पर जन आस्था की भीड़ बढ़ती रही। इस अवसर पर आज राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पोर्ट अंचल स्थित दही घाट में भगवान सूर्य की पूजा-अर्चना की और कहा कि, छठ मईया सभी लोगों की मनोकामना पूरी करें। छठ व्रतियों ने इस दिन पर्व के पावन अवसर पर परम्परा व नियम के तहत भगवान अस्ताचल सूर्य को पर्व का पहला अर्घ्य प्रदान किया और फिर उनकी स्तुति करते दिखें। इधर गार्डेनरीच स्थित सूर्यनामघाट में हर वर्ष की तरह इस साल भी रिकार्डतोड तौर पर छठ व्रती उपस्थित रहें। हावड़ा में मालती देवी, प्रीति प्रसाद और संध्या प्रसाद ने बताया कि गंगाघाट में जन आस्था की इस कदर भीड़ को देखकर वह लोग गदगद हैं।  व्रतियों, पुलिस व स्वंयसेवी संस्था के अनुसार यहां कमसे कम दो लाख से ज्यादा श्रद्धांलु आये। इस घाट पर सेवा कार्य में जुटी एक मात्र संस्था गार्डेनरीच सेवा समिति द्वारा बताया गया कि यहा छठ मईया काआशिर्वाद है कि कई दशक से इस घाट पर लाखों श्रद्धांलु का समागम होता है। लेकिन उक्त कार्य हमारे स्वंय सेवी से लेकर पुलिस, कोलकाता पोर्ट, सीईएससी के सहयोग के बिना सम्भव नहीं है। निगम व पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इस साल भी बाबूघाट सहित तमाम गंगा घाटों पर सुरक्षा व सुविधा के मद्देनजर कोलकाता नगर निगम व पुलिस तैनात रहें। निगम की ओर से सभी घाटों पर साफ-सफाई व सुंदरीकरण के लिए लाइटिंग आदि की व्यवस्था की गई है तो दूसरी ओर लगभग 2 हजार अतिरिक्त पुलिसकर्मियोकी भी तैनात रहें इसके बाद भी आतिशबाजी का दौर चलता रहा। जबकि महानगर के तमाम सड़कों पर पुलिस पिकेटों से यातायात को सामान्य रखते हुए लोगों को एक किनारे से सुरक्षित आवागमन की व्यवस्था भी कम पड़ती नजर आयी। पुलिस ने बताया कि पुलिस उपायुक्त स्तर के तमाम अधिकारियों को सुरक्षा निगरानी की जिम्मेवारी सौपी गई है। इसके अलावा गंगा के लगभग 50 घाटों पर सुरक्षा व दिशा निर्देश संबंधी एनाउंसमेट का काम भी सुरक्षाकर्मियो के जिम्मे रहें। साथ ही घाटों के वाच टावर लगाए गए है जहां से विशेष सुरक्षाकर्मी निगरानी की जा रही है। लोगों की सुरक्षा के मद्देनजर रेस्क्यू टीम, आपदाप्रबंधन की टीम के साथ-साथ रिवर पेट्रोलिंग व स्पीड बोट टीम समन्वय बनाकर काम करती रही। एचआरएफएस और पुलिस स्टेशन रिजर्वफोर्स की भी तैनाती की गई है। संभावित खतरे के मद्देनजर कई हाई-रेजूलेशन कैमरे के जरिए भी विशेष निगरानी होती रही जिसका सीधा प्रसारण लालबाजार कंट्रोल रूम में रहा। आज यानी सोमवार को वर्ती उगते सूर्य को छठ पूजा का दूसरा अर्घ्य प्रदान कर व्रत का समापन करेंगे।

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •