कोलकाता। एक व्यवसायी हेमंत मंडल पर रंगदारी के लिये गोलीबारी की घटना के 24 घंटे भी नहीं बिते थें कि एक प्रमोटर को  बदमाशों ने अपना निशाना बनाया। घटना दक्षिण शहर तलीय कोलकाता के हरिदेवपुर स्थित बांसद्रोनी के जयश्री में गुरुवार की देर रात 12.30 बजे के लगभग घटी। पुलिस व लोगों ने बताया कि उक्त इलाके में भवन निर्माण सामग्री के वितरक व प्रमोटर राजीव नंदी एक समारोह में अपने परिचित बिश्वजीत पोद्दार के घर आये थें। आरोप है कि यहां नंदी के साथ जॉनी मुखोपाध्याय, सुब्रत राय उर्फ भाई व शुकलाल नस्कर के साथ विवाद हुआ। आरोप है कि उक्त तीन लोगों ने नंदी को मारा पीटा और फिर प्रमोटर पर गोली चला दी। राजीव नंदी के पेट में तीन गोलियां लगी है। गंभीर अवस्था में उसे बाइपास स्थित एक अस्पताल में भर्ति कराया गया है। राजीव के परिजनों का आरोप है कि कुछ समय पहले उक्त लोगों के साथ राजीव का विवाद हुआ था और उन्होंने राजीव को धमकी दी थी। घटना में रिजेंटपार्क थाने की पुलिस ने दो लोगों मोना अधिकारी व जॉनी मुखोपाध्याय को गिरफ्तार किया है। घटना को लेकर इलाके में तनाव पसर गया है। पुलिस का कहना है कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

ज्ञात हो कि मात्र 24 घंटे पहले ही एक व्यवसायी से रंगदारी मांगने आये एक बदमाशों में से एक को लोगों ने दौड़ाकर दबोच लिया और फिर लोगों ने पिटकर उक्त बदमाश की हत्या कर दी।घटना उत्तर चौबीस परगना जिले के खरदा में बुधवार की रात को घटी। मृतक कि शिनाख्त नहीं हुई है लेकिन अन्य दो बदमाश भागने में कामयाब है गये। बदमाश यहां बांस के व्यवसायी हेमंत मंडल से रंगदारी मांगने आये थे। हेमंत ने पुलिस को बताया है कि उसे फोन कर बदमाश रंगदारी मांगते थे और नहीं देने पर परिणाम भुगतने की धमकी भी दे रहें थे। लेकिन उन्होंने विषय को महत्व नहीं दिया और अपना काम करते रहें। पुलिस व स्थीय लोगों ने बताया कि घटना की रात बदमाश उक्त व्यवसायी को उसके घर के पास बुलाया और फिर रंगदारी की मांग की। बदमाशों व व्यवसायी के बीच विवाद हो ही रहा था कि आरोप है कि एक बदमाश ने व्यवसायी को लक्ष्यकर उसपर गोली चला दी थी।

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •