18 सितम्बर को होना था भाजपा के ‘गार्डेनरीच चलों ‘सभा

जगदीश यादव
कोलकाता। संघ प्रमुख मोहन भागवत के कार्यक्रम के बाद अब गार्डेनरीच में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष के कार्यक्रम की अनुमित देने से पुलिस द्वारा इंकार किया गया है। 18 सितम्बर को ही मटियाबुर्ज के कच्ची सड़क में भाजपा के ‘‘गार्डेनरीच चलों ‘चलों सभा का आयोजन होना है। दक्षिण कोलकाता शहरतलीय भाजपा के अध्यक्ष सोमनाथ बनर्जी ने आरोप लगाते हुए कहा कि अभी तक की तमाम घटनाओं से साबित होता है कि राज्य की सीएम ममता बनर्जी भाजपा से इतना डर गई हैं कि वह नहीं चाहती है कि राज्य में कोई भी सशक्त विरोधी रहे। अखिर इससे दयनिय स्थिती एक राज्य सरकार की क्या हो सकती है कि सरकार किसी के सभा आन्दोंलन को रोकने कि लिये पुलिस को हथियार बनाये। दुनिया के सबसे बडे लोकतांत्रिक देश के इस राज्य के हालात को इसी से समझा जा सकता है कि यहां पर सत्ताधारी सरकार विरोधियों को कुचलने की हर स्तर पर कोशिश कर रही है। पुलिस का कहना है कि लालाबाजार पुलिस मुख्यालय ने सभा की अनुमित से इंकार कर दिया है। दक्षिण कोलकाता शहरतलीय भाजपा के अध्यक्ष सोमनाथ बनर्जी ने आरोप लगाते हुए कहा कि चुकि इस सभा में कम से कम चार सौ अल्प संख्यक भाजपा में शामिल होने वाले थें इससे तृणमूल सहम गई है।
मामले पर कोलकाता पोर्ट नॉर्थ मंडल के अध्यक्ष चंद्रशेखर प्रसाद व महा सचिव राहुल शुक्ला ने बताया कि कि 18 सितम्बर के लिये मटियाबुर्ज के कच्ची सड़क में भाजपा के ‘गार्डेनरीच चलों ‘सभा के आयोजन की तैयारी लगभग पुरी हो चुकी है। जहां प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष की सभा होना था। गार्डेनरीच थाना व डीसी पोर्ट कार्यालय से सभा के लिये लिखित तौर पर अनुमति के तहत हमने जो अवेदन पत्र पुलिस को दिया था दोनों जगह से उसकी रिसिविंग भी कर दी गई है। अध्यक्ष चंद्रशेखर प्रसाद व महा सचिव राहुल शुक्ला ने आरोप लगाया कि सरकार अपने राजनीतिक हीत के तहत पुलिस का व्यवहार कर रही है जोकि लोकतांत्रिक व्यवस्था में घातक है। ज्ञात रहे कि बिते दिनों प्रमुख मोहन भागवत के कार्यक्रम के लिए सुरक्षा कारणों का हवाला देकर स्थान देने से मना कर दिया गया था। लेकिन, संघ इस बात पर अड़ गया है कि कार्यक्रम तय समय पर ही होगा।

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •