सिलिगुड़ी।राज्य में  के रेलवे ट्रैक पर हाथी के मौत की घटना तो घटती ही रहती है लेकिन इस बार हाथी की मौत ट्रेन लाइन पर नहीं बल्कि ईंट-पत्थर से लदे ट्रक की चपेट में आने से हुई है। रात में यह हादसा उस वक्त हुआ जब ट्रक एनएच 31 के पास से गुजर रहा था। बता दें कि कि एनएच 31 के पास ही महानंदा अभयारण्य है। सेवोक से सिलिगुड़ी शहर के बीच स्थित इस अभयारण्य के पास ही देर रात यह हादसा हुआ। मृत हाथी की उम्र 15-16 साल बताई जा रही है। इससे पहले भी इस क्षेत्र में कुछ और हाथियों की मौत हो चुकी है, जिसको लेकर काफी बवाल हुआ था। इसी साल मई में इंटरसिटी पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आकर एक हाथी की मौत हो गई थी।यहां पर हर साल औसतन 5 हाथियों की मौत होती है। रेल लाइन के विस्तार के बाद से रेलवे ट्रैक महानंदा वाइल्डलाइफ सेंचुरी के अलावा और भी कई ऐसी जगहों से गुजरने लगी है, जहां हाथी रहते हैं। न्यू जलपाईगुड़ी से सेवोक जो रेल लिंक पहले से बना हुआ है। इस ट्रैक पर 5 जनवरी, 2013 को एक साथ 5 हाथियों की मौत हो गई थी।
Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •