कोलकाता। कभी राष्ट्रपति पद के लिए रामनाथ कोविंद की उम्मीदवारी पर तृणमूल कांग्रेस प्रमुख व राज्य की सीएम ममता बनर्जीआपत्ति जताया था। लेकिन एक बार फिर राज्य की सीएम ममता बनर्जी राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के साथ एक मंच पर मौजूद होंगे। जी हां, एक ही मंच पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और राज्य की सीएम ममता बनर्जी एक साथ दिखेंगे। सब कुछ ठीक रहने पर आईआईटी खड़गपुर के दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति कोविंद और ममता एक साथ नजर आएंगे। आईआईटी खड़गपुर के दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेने के लिए सीएम दो दिन खड़गपुर दौरे पर जाएंगी। (26 जुलाई की शाम वह खड़गपुर के लिए रवाना होंगी और अगले दिन 27 जुलाई को कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी। यहां प्रधान अतिथि के रूप में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भी उपस्थित रहेंगे। आईआईटी के मुताबिक मंगलवार को राष्ट्रपति भवन से आईआईटी समारोह में ममता के शामिल की बात कही गई। राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी के पहले से ही इसमें भाग लेने की बात थी। अब सीएम के भाग लेने से यहां का प्रशासन उनकी स्वागत की तैयारी कर है। उनके बैनर लगाए जा रहे हैं। जिला अधिकारी पी मोहन गांधी ने बताया कि हमारे पास अधिकारिक सूचना नहीं है लेकिन सुना जा रहा है कि सीएम आ रही हैं। इसी के मद्देनजर उनके स्वागत की तैयारी चल रही है। बहराल बता दे कि नवम्बर माह में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने महानगर कोलकाता में ही राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को अपनी एक पेंटिंग भेंट की। पेंटिंग को देखकर राष्ट्रपति ने कहा कि ये मेरे दिल के करीब रहेगी। उन्होंने कहा था कि यह पेंटिंग निश्चित रूप से राष्ट्रपति भवन की गैलरी में जरूर अपनी जगह बनाएगी। राष्ट्रपति पद की शपथ ग्रहण करने के बाद कोविंद दो दिवसीय दौरे पर पहली बार पश्चिम बंगाल पहुंचे थें।

Spread the love
  • 1
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
    1
    Share
  •  
    1
    Share
  • 1
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •