पुलिस का मानना किया गया ग्रेनेड का इस्तेमाल

विमल गुरुंग की तलाश में छापेमारी भी तेज

कोलकाता। गोरखा जनमुक्ति मोर्चा के बेमियादी आंदोलन के दौरान दार्जिलिंग में हालात दिन-ब-दिन बेकाबू होते जा रहे हैं। दार्जिलिंग तथा कलिंगपोंग के बाद पहाड़ पर सुखियापोखरी के निकट एक बाजार के पास बुधवार देर रात जबरदस्त विस्फोट हुआ।इस घटना में कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं। हालांकि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। पुलिस का प्राथमिक अनुमान है कि विस्फोट में ग्रेनेड का इस्तेमाल किया गया है। किसने यह विस्फोट किया और कहां से विस्फोटक आया पुलिस इसकी जांच कर रही है। पुलिस का मानना है कि राज्य के बाहर से विस्फोटक की आपूर्ति की गई है।गौरतलब है कि इससे पहले दार्जिलिंग और कलिंगपोंग में भी जबरदस्त विस्फोट हुआ था। इधर, मंत्री गौतम देव का कहना है कि इस विस्फोट में बाहरी शक्तियों का हाथ है। उन्होंने केंद्र से अनुरोध किया है कि बंगाल की सीमा से सटे इलाकों सुरक्षा व्यवस्था और पुख्ता की जाए।दूसरी ओर, दार्जिलिंग में बुधवार देर रात एक गोदाम में आग लगा दी गई। इस घटना के लिए गोरखा जनमुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ताओं को जिम्मेदार ठहराया गया है।इधर गोरखा जनमुक्ति मोर्चा प्रमुख विमल गुरुंग को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ने छापेमारी तेज कर दी है। बुधवार को दिन के करीब एक बजे बड़ी संख्या में सीआरपीएफ के जवानों को साथ लेकर पुलिस ने सोम चाय बागान पर धावा बोला।  दार्जिलिंग शहर से दूर ग्रामीण इलाके में यह चाय बागान है। सूत्रों ने बताया कि मोर्चा प्रमुख तथा उनके कुछ करीबियों के यहीं डेरा जमाये होने की खबर मिलने के बाद ही पुलिस ने यह कार्रवाई की।  हालांकि किसी को गिरफ्तार नहीं किया जा सकापिछले तीन दिनों से पातलेवास तथा सिंगमारी इलाके में लगातार छापामारी की जा रही है। इस पूरे इलाके को किले में बदल दिया गया है। सिंगमारी में गोजमुमो का केंद्रीय कार्यालय है, जबकि पातलेवास में विमल गुरुंग का घर है।  सूत्रों के अनुसार, शीर्ष मोर्चा नेताओं की तलाश में हर संभावित ठिकाने पर छापामारी की जा रही है। इस बीच, विमल गुरुंग का पिछले 10 दिनों से कोई अता-पता नहीं है।

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •