कोलकाता एसटीएफ की मदद से दबोचा गया

हावड़ा। कोलकाता एसटीएफ की मदद से झाड़खण्ड पुलिस ने झाड़खण्ड के कुख्यात पवन यादव हावड़ा से गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि मोस्ट वांटेड पवन यादव के खिलाफ झाड़खण्ड में कई हत्या व आर्मस एक्ट के माले हैं । कई माह से पड़ोसी राज्य की पुलिस कुख्यात पवन यादव की तलाश कर रही थी व उसके तलाश में छापे मार रही थी। पवन को हावड़ स्टेशन के 21 न. प्लेटफार्म से गिरफ्तार किया गया है। पड़ोसी राज्य  के कोड़रमा के निवासी पवन  का कोड़रमा सहित आसपास के अंचलों में आतंक व्याप्त है। पुलिस के दबाव के कारण वह राज्य से फरार चल रहा था। पुलिस ने पवन के मोबाइल पोन के टावर की निगरानी कर जाना कि वह बंगाल के हावड़ा में है। ऐसे में सुबह से ही दोनों राज्यों की पुलिस ने पवन के लिये हावड़ा स्टेशन में निगरानी रखना शुरु कर दिया था। लेकिन पुलिस के सामने परेशानी तो यह रही कि पवन यादव को कैसे पहंचाना जाये। कारण झाड़खण्ड पुलिस के पास पवन के अधार कार्ड की जो तस्वीर उपलब्ध है वह कापी पुराना है। ऐसे में युवा हो चुके पवन को पहंचान पाना पुलिस के लिये टेढ़ी खीर ही थी। स्टेशन में सुबह से घात लगा कर बैठी पुलिस पार्टी ने संदेह के अधार पर पाया कि प्लेटफार्म 21 में खड़ी एक ट्रेन में एक संदिग्ध युवा चढ़ रहा है फिर क्या था पुलिस ने थोड़ा अंदाज में तीर चलाते हुए उक्त युवक को घेरा तो उसकी पहंचान पवन यादव के तौर पर हो गयी। बहरहाल खभर के लिखे जाने तक झाड़खण्ड की पुलिस पवन यादव को ट्रांजिट रिमाण्ड पर अपने प्रदेश ले जाने की तैयार कर रही थी।
Spread the love
  • 4
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
    4
    Shares
  •  
    4
    Shares
  • 4
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •