कोलकाता। पश्चिम बंगाल के बांग्लादेश सीमा सटे जिले मालदा में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने बुधवार को 2,000 रुपये के 260 नकली नोट जब्त किए। बांग्लादेश से होने वाली तस्करी की एक खुफिया सूचना पर कार्रवाई करते हुए मालदा में चुरियांतपुर सीमा चौकी पर तैनात बीएसएफ के जवानों ने मंगलवार की शाम भारत-बांग्लादेश सीमा बाड़ के आस-पास घात लगाने की योजना बनाई। दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के बीएसएफ के उप महानिरीक्षक आर. पी. एस. जसवाल ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा, “बीएसएफ ने सीमावर्ती इलाके से 2,000 रुपये मूल्य के 260 नोटों का एक बंडल बरामद किया है, जिसे आगे की कार्रवाई के लिए कलाईचक पुलिस थाने को सौंप दिया गया।
जसवाल ने कहा, जवानों ने बांग्लादेश की ओर से बाड़ के इस ओर भारतीय सीमा में फेंके गए नोटों का बंडल उठाने आए एक संदिग्ध तस्कर को ललकारा, लेकिन अंधेरे का फायदा उठाकर संदिग्ध भागने में सफल रहा। इस साल अब तक दक्षिण बंगाल फ्रंटियर बीएसएफ ने 36 लाख रुपये मूल्य के नकली भारतीय नोट जब्त किए हैं और पांच तस्करों को पकडऩे में सफलता पाई है।
Spread the love
  • 7
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
    7
    Shares
  •  
    7
    Shares
  • 7
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •