भारत माता जिन्दाबाद के नारे से गुंजा इलाका

जाकीर अली/ जेपी शर्मा

हुगली। इसे इस देश की विडम्बना ही कहेगें कि इस देश में विशेषकर पश्चिम बंगाल के तमाम ऐसे जगह है जहां क्रिकेट में पाक की जीत पर खुशियां मनाई जाती है। गंभीर दावें व आरोपों की माने तो सिर्फ यही नहीं पाक की जीत पर इस देश की धरती पर पाकिस्तान का झंडा लहराया जाता है। शनिवार को हुगली जिले में स्थित चंदननगर एसडीओ कार्यालय का घेराव करते हुए लगभग एक हजार से ज्यादा लोगों ने जहां भारत माता जिन्दाबाद के नारे लगाये वहीं क्रिकेट में पाक की जीत पर हुगली जिले के चंदननगर में पाकिस्तान का झंडा फहराये जाने व तथा कथित हिंदुओं के उपर हमले व उनके घरों में तोड़फोड़ के खिलाफ गिरफ्तारी की मांग की गई। 168bहिंदु जागरण मंच द्वारा चलाये गये इस अभियान के दौरान लोगों ने आरोप लगाते हुए बताया कि बंगाल में तुष्टीकरण की राजनीति इस चरम पर है कि हमलोगों पर संकट गहरा गया है। तिरंगा झंडा लेकर आनंदोलन कर रहें लोगों के आरोपों के ्नुसार बिते दिनों जिले के चंदननगर स्थित उर्दी बाजार इलाके में क्रिकेट में पाक की जीत पर और भारतीय टीम की हार पर यहां पाकीस्तान का झंडा फहराया जाना बेहद निन्दनीय ही नहीं व्यवस्था के मुंह पर तमाचा भी है। हमलोगों की मांग है कि उक्त कार्य को अंजाम देने और तथा कथित हिंदुओं के घरों व दुकानो पर हमले व घरों में तोड़फोड़ करने वालों की गिरफ्तारी कर उचित कार्रवाई हो वरना हमलोग हल्ला बोल आन्दोलन के लिये बाध्य होंगें। इस दौरान मुख्यता सुबीर नाग, किशन साव, रामक्रीत यादव, प्रभात गुप्ता व श्याम सुंदर पासवान सक्रिय रहें।

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •