कोलकाता। बिहार से पूर्व सांसद डीपी यादव को कथित तौर पर ब्लैकमेल करने के मामले में लगातार तीन दिनों तक पुलिस पूछताछ के बीच नारद न्यूज पोर्टल के सीईओ मैथ्यू सैमुअल ने पुलिस को लाई डिटेक्टर टेस्ट की चुनौती दी है।साथ ही आरोप लगाया कि पुलिस उन्हें परेशान कर रही है।
मैथ्यू ने दावा किया है कि नारद स्टिंग से पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उनके भतीजे को बचाने के लिए ही पुलिस उन्हें फंसाने की कोशिश कर रही है। मैथ्यू ने अपने फेसबुक प्रोफाइल पर पुलिस की भूमिका पर सवाल खड़ा किया।
उन्होंने दावा किया कि पूर्व सांसद को ब्लैकमेल करने का मामला पुलिस ने खुद ही तैयार किया है, जिसकी आड़ में नारद स्टिंग से जुड़े तथ्यों के बारे में जानकारी लेने के लिए पूछताछ की जा रही है। मैथ्यू ने लिखा है कि सासंद को ब्लैकमेल से परे पुलिस के सारे सवाल नारद स्टिंग कांड पर केंद्रित रहते हैं।
कोलकाता पुलिस ने मुझे रंगदारी मामले में पूछताछ के लिए बुलाया है, लेकिन अधिकतर सवाल नारद स्टिंग कांड को लेकर कर रही है. कोलकाता पुलिस जितने भी सवाल पूछ रही है, अधिकतर सवाल नारद स्टिंग कांड व नारद न्यूज से संबंधित है. नारद कंपनी क्यों खोला गया?  इसकी क्या उपयोगिता थी? नारद स्टिंग कांड के बाद कुछ कर्मचारियों को कंपनी से हटा क्यों दिये गये? मोचीपाड़ा थाने की पुलिस ने शनिवार को फिर से मैथ्यु को बैंक के कागजात के साथ थाने में बुलाया है. वहीं इस मामले में पुलिस सूत्रों का कहना है कि मैथ्यू कई सवालों के जवाब घुमा फिरा कर दे रहे हैं. उन्होंने दो बार फोन क्यों बदला, इसका जवाब अब तक उन्होंने सही नहीं दिया है. विक्रम का फोन उनके फोन में क्यों आया, यह भी रहस्य है. इसका जवाब जानने के लिए उससे पूछताछ हो रही है
Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •