नई दिल्ली| मोदी सरकार के केंद्र में 26 मई को तीन साल पूरे होने जा रहे हैं और इस मौके पर सरकार पूरे जोश-खरोश के साथ जश्न की तैयारी में है. इतना ही नहीं बीजेपी और सरकार मिलकर इस दिन से देश भर में बड़े पैमाने पर संपर्क और प्रचार अभियान की शुरुआत करने जा रही है. माना जा रहा है कि आगामी 2019 लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मोदी सरकार ने तैयारियां शुरु कर दी हैं.
बीजेपी के चाणक्य अमित शाह के मुताबिक 26 मई से 15 जून तक पार्टी के नेता, विधायक और मंत्री 300 जिलों की यात्रा करेंगे. इस तरह वे विभिन्न वर्गों तक मोदी सरकार की उपलब्धियों और कल्याणकारी योजनाओं को पहुंचाएंगे. अगले चुनावों में शाह ने 50 प्रतिशत से ज्यादा वोट शेयर का लक्ष्य रखा है. इसे अब तक किसी भी पार्टी ने हासिल नहीं किया है.
देश में सरकार के 3 साल पूरे और असम में 1 साल पूरा होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुवाहाटी में एक बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे. नेताओं का मानना है कि इस कदम से वह पूर्वी क्षेत्रों में पार्टी मजबूती से पांव पसारना चाहती है. बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता के मुताबिक सरकार का इन कार्यक्रमों को तैयार करने का एक लक्ष्य यह भी है कि कोई भी खाली न बैठ सके.
सूत्रों का कहना है कि यह अभियान दो स्तरों पर होगा एक तरफ सरकार ने जबरदस्त प्रचार अभियान की योजना बनाई है वहीं दूसरी तरफ पार्टी का ध्यान छोटे शहरों और जिला मुख्यालयों पर बड़े जनसमुदाय को आकर्षित करने वाले कार्यक्रमों के आयोजन पर होगा. जिनमें से एक ‘मोदी उत्सव’ या ‘मोदी फेस्ट’ भी है. इस कार्यक्रम में पोस्टर, शार्ट फिल्म और अन्य माध्यमों से पार्टी अपने मोदी ब्रांड को मजबूत करेगी. इन कार्यक्रमों में कई बड़े मंत्री भी हिस्सा लेंगे.

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •