कोलकाता। महानगर में अगलगी का क्रम जारी है। एक बार फिर पार्क स्ट्रीट इलाके में अगलगी की घटना से अफरातफरी फैली। आज दोपहर से पहले लगभग 11 बजे पार्क स्ट्रीट के पास कोहिनूर बिल्डिंग में स्थित एक काफी शॉप में आग लग गई। आग पर काबू पाने के लिए दमकल की पांच गाड़ियां पहुंचीं। अग्निशमन सूत्रों ने सूत्रों ने बताया कि बिल्डिंग में काफी संख्या में लोग भी रहते हैं उन लोगों को पहले सुरक्षित बाहर निकाला गया। दमकल के द्वारा घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। प्राथमिक तौर पर माना जा रहा कि आग काफी दुकान में रखे गये रसोई गैस से ही लगी है। लेकिन जबतक फारेंसिंक जांच की रिपोर्ट नहीं मिलती कुछ कना ठीक नहीं होगा।कॉफी शॉप में लग अगलगी की घटना में कोई भी घायल नहीं हुआ था।
ज्ञात रहे कि 30 मार्च को ही दक्षिण कोलकाता स्थित पार्क स्ट्रीट संलग्न होचि मिन्ह सरणी में गोल्डेन पार्क होटल में भीषण अग्निकांड में दो लोगों की जहां मौत हो गई थी। वहीं इस घटना में सात अन्य लोग झुलस व घायल हुए थें ।मृतकों की शिनाख्त युगल किशोर गुप्ता और अनुप अग्रवाल के तौर पर हुई थी। दोनों होटल में रह रह रहें थें। इस दौरान तीन लोगों ने जान बचाने के लिए तीसरी मंजिल से छलांग लगाई थी।अगलगी के समय होटल के कर्मचारियों समेत 31 लोगों को बचाया गया था। मौके पर पहुंची दमकल की नौ गाड़ियों को आग बुझाने में तीन घंटे लगे थें।

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •