सीएम ममता बनर्जी ने दी रफी साहब को श्रद्धांजलि

कोलकाता। ‘तुम मुझे यूं भुला न पाओगे’ को सच में कोई नहीं भूल पाया है और न ही गायक को कोई भुला पाया है।वह भारतीय सिनेमा के ऐसे दिग्गज गायक थे, जिन्होंने अपनी सुरीली गानों से सबका मनमोह लिया। उनके गाए गीत आज भी बड़े चाव से सुने जाते हैं। ऐसे में राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज पार्श्वगायक मोहम्मद रफी की 94वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। सुश्री बनर्जी ने ट्वीट किया, “ मोहम्मद रफी को उनकी मधुर आवाज के लिए सदैव स्मरणीय रहेंगे।” रफी का जन्म 24 दिसंबर, 1924 को अमृतसर के पास कोटला सुल्तान सिंह में हुआ था। जब वह छोटे थे, तभी उनका परिवार लाहौर से अमृतसर आ गया था। रफी के बड़े भाई की नाई की दुकान थी। रफी ज्यादा समय वहीं बिताया करते थे। उस दुकान से होकर एक फकीर गाते हुए गुजरा करते थे। सात साल के रफी उनका पीछा करते थे और फकीर के गीतों को गुनगुनाते रहते थे। एक दिन फकीर ने रफी को गाते हुए सुन लिया. उनकी सुरीली आवाज से प्रभावित होकर फकीर ने रफी को बहुत बड़ा गायक बनने का आशीर्वाद दिया, जो आगे चलकर फलीभूत भी हुआ।

Spread the love
  • 16
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
    16
    Shares
  •  
    16
    Shares
  • 16
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •