बिहार निवासी तीन युवक गिरफ्तार

कोलकाता। एक बार फिर पोर्ट अंचल कारतूस की बरामदगी से सूर्खियों में आ गया । अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि वाटगंज थाना इलाके के खिदिरपुर के समीप फैंसी मार्केट इलाके के एक गेस्टहाउस से सीआईडी ने कारतूस का जखीरा बरामद किया है। सीआईडी ने बताया कि यहां कि असद नाम के एक गेस्टहाउस से सीआईडी ने 69 राउण्ड कारतूस बरामद किया है। साथ ही सीआईडी ने जमीरुल हसन, उर्फ विक्की व उसके दो साथी मो. साबीर और मो. चांड आलम को गिरप्तार किया है। तीनों बिहार के निवासी है।
सीआीडी को प्राथमिक पूछताछ में उक्त लोगों से पता चला है कि उक्त लोग महानगर के अलावा दक्षिण व उत्तर चौबीस परगना सहित कई जगहों पर हथियारों की आपूर्ति करते हैं। बता दें कि दिक्षिण चौबीस परगना की पुलिस ने यहां के तमाम अवैध ङतियार कारखानों को में दविश देकर इन्हें खतम कर दिया है। ऐसे में बिहार के विशेष कर मूंगेर और तारापुर के कई अपराधिक तत्व यहां हथियारों के कारोंबार से जूड़े हैं। जमीरुल हसन, उर्फ विक्कीबी बिहार के तारापुर का मूल निवासी है। ज्ञात रहें कि एक दशक पहले पोर्ट अंचल के धोबिया तालाब के पास एक ट्रक से 25 हजार गोलियां बरमाद की गई थी।

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •