इलाके में तनातनी बरकरार

उलूबेड़िया। आखिर कर हावड़ा के उलूबेड़िया स्थित तेहट्ट हाई स्कूल के प्रधान अध्यापक उत्पल भौमिक ने अपने पद से इस्तिफा दे दिया। उक्त जानकारी रविवार को मिलने के बाद से उत्पल भौमिक से तमाम कोशिश के बाद भी सम्पर्क नहीं हो सका ।  वैसे खबर के लिखे जाने तक उक्त स्कूल को लेकर उठे विवाद के कारण वहां रैफ के जवान तैनात किये गये थें व इलाके में तनातनी की स्थिति बरकरार थी। माना जा रहा है कि भौमिक को एक वर्ग के कट्टरवादी लोगों के दबाव के काऱण ही अपने पद से हाथ धोना पड़ा है। बता दें कि उक्त स्कूल में मांग की जा रही  है कि अगर यहां सरस्वती पूजा का आयोजन होता है तो नबी दिवस भी मनाने देना हेगा। लेकिन उक्त मांग को लेकर 13 जनवरी से इलाके में तनातनी का दौर शुरु हो गया और फिर तनाव फैल गई। वैसे खबर है कि दबाव के कारण भौमिक ने शुक्रवार को ही अपना इस्तिफा पत्र सौंपा था।  प्रधान अध्यापक का कहना था कि नये मांग के तहत स्कूल में पठन-पाठन पर असर पड़ रहा था । अक खास वर्ग के लोगों के उकसावें पर यहां पढ़नेवाले के एक वर्ग द्वारा नई मांग को लेकर हंगामा किया जा रहा था। ज्ञात हो कि उक्त स्थिति के कारण व्यवस्था को उलूबेड़िया ही नहीं बरन आसपास के इलाकों में भी धारा144 लागू करना पड़ा। लेकिन इसके बाद बी ेक वर्ग के लोगों ने स्कूल में घूस कर एक खास झंडा लगा दिया गया।

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •