कोलकाता।राज्य सरकार ने डिजिटल राशन कार्ड के लिए आवेदन की समय सीमा बढ़ाने के संकेत दिए हैं। वहीं राज्य में राशन प्रणाली के डिजिटलाइजेशन के तहत डिजिटल राशन कार्ड वितरण की प्रक्रिया जारी है। इसी बीच खाद्य आपूर्ति विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिन लोगों को अभी तक डिजिटल राशन कार्ड नहीं मिला है वे जिलाधिकारी के पास आवेदन कर सकते हैं। कोई भी डिजिटल राशन कार्ड से वंचित ना रहे इसके लिए आवेदन की समय सीमा में दो महीने की बढ़ोत्तरी किए जाने पर गंभीरता से विचार किया जा रहा है। इससे पहले शनिवार को खाद्य मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक ने भी आवेदन की समय सीमा बढ़ाए जाने के संकेत दिए थे।उन्होंने कहा था कि डिजिटल राशन कार्ड राज्य के हर व्यक्ति तक पहुंचाने के लक्ष्य को पूरा करने में कुछ और समय लग सकता है और सरकार इस मामले में कोई जल्दबाजी नहीं करेगी। वैसे बता दे कि बिते दिनों बतया गया था कि एक फरवरी से पुराने राशन कार्ड रद्द हो जायेंगे।  राज्य के खाद्य व आपूर्ति विभाग सूत्रों की माने तो  राज्य के सभी जिलों में डिजिटल राशन कार्ड का वितरण किया जा रहा है। वैसे दार्जिलिंग,जलपाईगुड़ी, पुरुलिया व अलीपुरद्वार में एक की जगह 13 फरवरी से ही उक्त नियम लागू होंगे। खाद्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार राज्य सरकार द्वारा 28 जनवरी के मध्य ही राज्य में डिजिटल राशन कार्ड का वितरण की बात कही गई थी।

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •