घटना स्थल पर पहुंचे नये दमकल मंत्री
सुजीत बोस ने दिया मदद का आश्वासन
गैस सिलेण्डर से लगी आग का अंदेशा

कोलकाता। महानगर में अगलगी का क्रम जारी है। रविवार को अवकाश के दिन अगलगी की एक घटना से साल्टलेक में सनसनी फैल गई। दमकल व पुलिस ने बताया कि साल्टलेक के दत्ताबाद बस्ती इलाके में आज सुबह भीषण आग की घटना से दहशत फैली। बस्ती में लगी आग में लगभग 18 झोपड़ियां जलकर खाक हो गई हैं। प्राथमिक तौर पर माना जा रहा है कि आग गैस सिलेण्डर से लगी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे दमकल मंत्री सुजीत बोस ने पीड़ितों को मदद का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा है कि आग में जिन लोगों के भी घर और सामान जल गए हैं उनके पुनर्वास की व्यवस्था की जाएगी। अग्निशमन विभाग की ओर से मिली जानकारी के अनुसार सुबह 8:00 बजे के करीब बस्ती के एक घर में चाय बनाने के समय अचानक सिलेंडर लीक होने से आग की शुरुआत हुई थी। चुकी यहां के अधिकतर घर बांस, लकड़ी, प्लास्टिक और पॉलिथीन से बने थे इसलिए आग तेजी से बगल की झोपड़ी में भी फैल गई थी। यहां कमोबेश 110 लोग रहते हैं, इसलिए आग लगने के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई थी। बच्चे और महिलाओं को सबसे पहले स्थानीय लोग सुरक्षित बाहर निकाल कर ले गए थे। सूचना मिलने के बाद एक के बाद एक अग्निशमन विभाग की 4 गाड़ियां भी मौके पर पहुंच गई थी। इस बीच स्थानीय लोग भी पास में स्थित तालाब से पानी लेकर आग को बुझाने की कोशिश कर रहे थे लेकिन चंद मिनटों में आग पूरी बस्ती में फैल गई ।एक के बाद एक चार सिलेंडर ब्लास्ट भी हुआ जिसके बाद यह और अधिक भयावह हो गई । हालांकि स्थानीय युवकों ने समझदारी दिखाते हुए आग के और अधिक विध्वंसक होने से पहले आसपास के घरों में मौजूद सिलेंडर को निकाल कर तुरंत पास के तालाब में फेंक दिया था जिससे और अधिक सिलेंडर ब्लास्ट नहीं हुआ। बस्ती इलाका काफी संकरी गलियों से बसा हुआ है इसलिए अग्निशमन विभाग की गाड़ियों को प्रत्येक क्षेत्र में पहुंचने में मुश्किलों का सामना करना पड़ा। करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पूरे इलाके में फैली आग को काबू किया जा सका है। दमकल मंत्री सुजीत बोस ने कहा, “करीब 17 से 18 झोपड़ियां जलकर खाक हो गई हैं । इसमें रखे कपड़े, बिस्तर और कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जलकर खाक हो गए हैं। कई छात्रों के रिजल्ट और सर्टिफिकेट भी आग में जलकर खाक हो गए है। प्राथमिक जांच में इस बात की पुष्टि हुई है कि इनमें से एक झोपड़ी में चाय बनाने के दौरान गैस लीकेज से आग लगी थी जो पूरी बस्ती में फैल गई। अग्निशमन विभाग इसकी जांच कर रहा है।” स्थानीय लोगों ने बताया कि सुबह 8:00 बजे के करीब आग लगने के बाद पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया था।

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •