कोलकाता। केंद्र सरकार द्वारा 1000 और 500 रूपये के नोटों को अमान्य किए जाने के विरोध में वाम दलों का राज्यभर में 12 घंटे का बंद शुरूआती कुछ घंटों से पश्चिम बंगाल में भी बेअसर रहा। कभी वाम मोर्चा का गढ़ रहे इस राज्य में भी बंद से सामान्य जनजीवन पर खास असर पड़ता नहीं दिखा। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘अभी तक कोई बड़ी घटना नहीं हुई है हालांकि जिलों से छिटपुट घटनाओं की खबर है।’’ वाम दलों के बंद का पं. बंगाल की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल ने विरोध किया है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, ‘‘बंद का हम विरोध करते हैं। तृणमूल का कहना है कि जब लोग पहले ही नगदी की कमी के कारण कई समस्याओं का सामना कर रहे हैं ऐसे में वह उन्हें और तकलीफ देने के खिलाफ है। तृणमूल के महासचिव सुब्रत बक्शी ने बताया कि बंद कर लोगों को तकलीफ देने के बजाए तृणमूल नोटबंदी के विरोध में आज कॉलेज स्क्वेयर से एस्प्लानेड के बीच रैली निकाला। राज्य सरकार ने अपने सभी कर्मचारियों को आज दफ्तर आने का आदेश दिया है। अवकाश अपवाद स्थिति में ही मान्य होगा। इस बाबत राज्य के वित्त विभाग ने सकरुलर जारी किया है।कोलकाता पुलिस के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (3) सुप्रतीम सरकार ने बताया कि किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए शहर में 3000 से ज्यादा पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया। सरकार ने कहा कि विभिन्न जगहों और बाजारों के आसपास 179 पुलिस चौकियां बनायी गयी है. हालात पर 11 उपायुक्त और 21 सहायक आयुक्त नजर रखें हुए हैं। महानगर में कुल 19 बस व 12 ट्राम डीपो में पुलिस पर्याप्त संख्या में तैनात है। इसके अलावा 23 मेट्रो स्टेशनों, चार फेरी घाट व चार केएमसी के गैरेज के बाहर भी पुलिस तैनात है. इसके साथ महानगर में सभी महत्वपूर्ण मार्केट प्लेस में भी 43 पुलिस पिकेट से निगरानी हो रही है. वहीं दफ्तर वाले इलाकों में भी 83 पुलिस पिकेट में लोगों की सुरक्षा के लिए पुलिस की पर्याप्त व्यवस्था की गयी है। इसके अलावा 16 डिविजनल मोबाइल वैन सड़कों पर अवरोध व प्रदर्शन करनेवालों पर निगरानी रख रही है. इसके अलावा 25 हेवी रेडियो फ्लाइंग स्क्वाड सड़कों पर शांति व्यवस्था को सुदृढ़ रखेगी. वहीं सभी विभागीय डीसी दफ्तर में भी अतिरिक्त पुलिस बल रखे गये हैं, जिससे जरूरत पड़ने पर उनकी मदद ली जा सके। इन सभी इंतजाम की देखरेख का दायित्व कुल 11 डिप्टी कमिश्नर व 21 असिस्टेंट कमिश्नर को दिया गया है। पुलिस का दावा है कि आम दिनों की तरह महानगर में इस दिन यातायात व्यवस्था व महानगर की स्थिति स्वाभाविक रहेगी। बंद को उचित ठहराते हुए वाम मोर्चा के अध्यक्ष विमान बोस ने कहा है कि नोटबंदी के कारण लोग परेशानी झेल रहे जिस कारण विरोध जताने के लिए बंद का आह्वान जरूरी था। नरेंद्र मोदी सरकार के द्वारा किये गये नोटबंदी के फैसले के खिलाफ आज विपक्ष का भारत बंद है।

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •