इलाके में पुलिस, रैफ की गश्त व धारा 144 जारी

कोलकाता। हावड़ा के धूलागढ़ में दो वर्ग के लोगों में संघर्ष के बाद तनाव बरकरार है। एक वर्ग द्वारा निकाले गए जुलूस पर एक वर्ग ने हमला कर दिया था उसके अगले अगले दिन प्रतिशोध की कार्रवाई में कई मकानों और दुकानों में आग लगा दी गई थी। प्रशासन ने हिंसा भड़कने के बाद से अब तक 25 लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “एक विशेष वर्ग के लोग यह कहते हैं कि उनके जुलूस पर एक वर्ग के लोगों ने घात लगाकर हमला किया और जुलूस को बाधित करने की कोशिश की। फिलहाल हिंसा नियंत्रित है। हमने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है।”
आरोप है कि एक वर्ग के त्यौहार के अगले दिन कुछ युवकों ने एक वर्ग लोगों के मकान और दुकान पर हमला कर उसमें आग लगा दी। पुलिस अधिकारी ने कहा, “पुलिस ने वहां पहुंचकर हालात को सामान्य किया और भीड़ को तितर-बितर किया। लेकिन उसके दो घंटे बाद वहां हालात बिगड़ गए। दोनों पक्षों के दंगाई आमने-सामने हो गए और पुलिस से भी उलझ गए। वे लोग बम लेकर आए थे। हमलोगों ने आंसू गैस के गोले छोड़े। अंत में हमें हालात पर काबू पाने के लिए बल का प्रयोग करना पड़ा।”
पुलिस अधिकारी के मुताबिक दंगा फैलाने और इलाके में साम्प्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने का एक केस दोनों समुदाय के लोगों के खिलाफ दर्ज किया गया है। फिलहाल स्थिति तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में है। धूलागढ़ में शांति बनाए रखने के लिए पुलिस और रैपिड एक्शन फोर्स के जवान तैनात हैं। वहीं इलाके में 144 धारा लगाई गई है। हावड़ा के संकरैल के तृणमूल कांग्रेस विधायक सीतल कुमार सरदार ने बताया, “हां, वहां दो समुदायों के बीच कुछ तनाव था लेकिन दोनों ही पक्ष के लोगों ने पुलिस के साथ बैठकर मामले को सुलझा लिया है और अब इलाके में शांति है।”

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •