जाकिर अली
हुगली। कोन्नगर राजराजेश्वरी सेवा मठ में रुद्राभिषेक के लिए भीड़ उमड़ने लगी है. वैदिक विद्वान द्वारा शष्ठोचार विधि से स्फटिक मणि शिवलिंगम का पूजन करवाया जा रहा है. जगतगुरु शंकराचार्य ज्योतिष एवं द्वारका शारदा पीठाधीश्वर स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती जी महाराज द्वारा स्थापित कोननगर राजराजेश्वरी सेवा मठ के प्रभारी ब्रह्मचारी सच्चित स्वरूप तथा उप प्रभारी श्रीधर द्विवेदी द्वारा हर साल की भांति यहां कांवरिया के लिए विशेष शिविर का भी आयोजन किया गया है. सावन मास के तृतीय तिथि पर साहित्यकार मुरली चौधरी व रुकमणी चौधरी ने भी विधिवत रुद्राभिषेक किया. श्री धाम से पधारे वैदिक विद्वान पुरोहित अरविंद चौबे ने रुद्राभिषेक करवाई. इस अवसर पर मंदिर के प्रभारी ब्रह्मचारी सच्चित स्वरूप ने बताया कि सावन महीने में भगवान आशुतोष को एक लोटा जल चढ़ाने से भी वह प्रसन्न हो उठते हैं. रुद्राभिषेक तो उनका सबसे प्रिय है. इसलिए मंदिर में पूरी सावन महीना रुद्राभिषेक किया जाता है और विशेष पूजन आरती के माध्यम से भगवान का दिव्य स्तुति किया जा रहा है.

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •