पार्क स्ट्रीट के एक स्कूल का है छात्र

कोलकाता। गार्डेनरीच के रामनगर निवासी लापता किशोर जिशान के शव पाये जाने व उसकी हत्या की घटना के बाद ही फिर से एक किशोर इनामुल हक (14) के रहस्यमय तौर पर लापाता होने का मामला सामने आया है। गार्डेनरीच के जी 50 बंगला बस्ती के निवासी उक्त किशोर बिते एक सप्ताह से लापता बताया जा रहा है। उसके परिजनों ने उसके लापता होने की रिपोर्ट गार्डेनरीच थाने में दर्ज कराया है। इनामुल हक उर्फ अफरीदी के पिता सरफराज व उसकी दीदी फमीना बानू ने बताया कि पार्क स्ट्रीट के अंग्रजी माध्यम के सैफी हॉल स्कूल के कक्षा सातवीं का छात्र इनामुल हक 31 जुलाई से लापाता है। breaking 3लापाता के परिजनों की माने तो इनामुल हक उक्त दिन दोपहर के बाद चार बजे घर से यह कहकर निकला की वह फुटबाल खेलने जा रहा है। शाम को सभी बच्चे घर आ गये लेकिन इनामुल घर नहीं आया तो उसकी तलाश शुरु हुई। लापता छात्र के पिता का कहना है कि वह लोग हैरत में है कि आखिर उनका बच्चा कहां चला गया है। वैसे स्थानीय लोग मामले को लेकर तमाम तरह की आशंका व्याक्त कर रहें हैं। इनामुल हक के लापता होने से घरवालों के बीच सन्नाटा पसरा है।

उक्त मामले पर बात करने पर डीसी (पोर्ट) बिश्वजीत घोष ने बताया कि उक्त बच्चे के लापता होने की जानकारी उन्हें है लेकिन वह काफी कुछ नहीं बता पा रहें हैं।मामले पर गार्डेनरीच थाना प्रभारी मसरक अली से बात करने पर उन्होंने बताया कि इनामुल हक के लापता होने की खबर उन्हें है। उसे तलाशा जा रहा है। मसरक अली ने बताया कि लेकिन पुलिस के पास यह भी सूचना है कि सम्भवत इनामुल हक को लापाता होने के बाद कंपनी बगान यानी बोटानिकल गार्डेन में घुमते हुए देखा गया था। वहां के गार्डो ने पूछताछ में उक्त जानकारी पुलिस को दी थी।

 

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •