हावड़ा में ट्रेन से मुंबई भागने से पहले ही दबोचा गया
मृत अभिषेक के पिता ने की सत्येंद्र के हाथ काटकर फांसी की मांग

जगदीश यादव
कोलकाता/हावड़ा। बागुईआटी दोहरे हत्याकांड के मुख्य आरोपी सत्येंद्र चौधरी ने पुलिस को आखिरकर पुलिस ने हावड़ा से गिरफ्तार कर ही लिया। लेकिन अधिकारिक सूत्रों की माने तो अगर थोड़ा देर हो जाता तो शायद सत्येंद्र चौधरी को पुलिस दबोच नहीं पाती। अधिकारिक सूत्रों ने उक्त जानकारी में बताया कि बागुईआटी दोहरे हत्याकांड के मुख्य आरोपी सत्येंद्र चौधरी ने पुलिस को चकमा देने की कोशिश की थी। उसने ट्रेन का टिकट खरीदकर दूसरे राज्य जाने की अपनी योजना लगभग पूरी कर ली थी। लेकिन आखिरी समय में बिजली गुल हो गई और उसकी सारी योजनाएं धरी रह गई। लेकिन इस दौरान बिजली आने का इंतजार कर रहे सत्येंद्र को पकड़ने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी।सत्येंद्र को आज सुबह हावड़ा थाना इलाका के गैर सरकारी टिकट काउंटर के परिसर से गिरफ्तार किया गया। सत्येन्द्र की ट्रेन द्वारा मुंबई भागने की योजना थी। वह टिकट ले रहा था कि भाग्य ने उसका साथ नहीं दिया और फिर बिजली चली गई और पुलिस को समय मिल गया। सफेद पोशाक में आई पुलिस ने उसे घेर लिया और फिर उसे कब्जे में लेकर रस्सी से बांध दिया। विधाननगर पुलिस पिछले कुछ दिनों से सत्येंद्र और उसके रिश्तेदारों के फोन ‘ट्रैक’ कर रही थी। उसी से पुलिस को पता चला कि सत्येंद्र भागने की कोशिश कर रहा है। हत्याओं को आरोपी अपने एक रिश्तेदार से पैसे की मांग की। आज सुबह उसके एक रिश्तेदार के खाते से सत्येंद्र को ऑनलाइन पैसे भेजे गए। पुलिस को उस लेन-देन के स्रोत के आधार पर सत्येंद्र की ‘लोकेशन’ का पता चला। सत्येन्द्र के बारे में पुलिस ने बताया कि वह कई बार अपना सिम कार्ड बदल चुका था। गौरतलब हो कि 22 अगस्त को माध्यमिक के दो छात्रों अतनु डे और अभिषेक नस्कर की कार में फंदा लगाकर हत्या कर दी गई थी। वाहन को इंपाउंड कर दिया गया है। दोनों छात्र 22 अगस्त को लापता हो गए थे। दो दिन बाद बागुईआटी थाने में डायरी गायब मिली। अतनु डे के पिता को भी अज्ञात नंबरों से फिरौती मांगने के लिए कई संदेश मिले। लेकिन आरोप है कि पुलिस की जांच कछुए की रफ्तार से चल रही थी और फिर लगभग 14 दिन बाद दोनों छात्रों की लाश मोर्ग में मिली तब कहीं जाकर पता चला कि दोनों की हत्या की गई है। इधर मृत छात्र अभिषेक के पिता हरि नस्कर ने कहा कि, सत्येन्द्र के लिये फांसी ही सिर्फ उपयुक्त सजा नहीं होगी बल्कि जिस हाथ से उसके बेटे को की हत्या की है सत्येंद्र के दोनों हाथ काट दिए जाएं। बहरहाल दोनों छात्र अतनु दे और अभिषेक नस्कर के अपहरण व हत्या के मामले में पुलिस तीन लोगों शमीम अली, शाहीन अली, दिब्येंदु दास को गिरफ्तार कर चुकी है और चौथा व मुख्य आरोपी सत्येन्द्र भी गिरफ्तार कर लिया गया। खबर लिखे जाने तक सीआईडी सत्येन्द्र से पूछताछ कर रही थी। मामले पर क्षुब्ध सीएम ममता की पुलिस कमिश्नर को फटकार के बाद सीआईडी ने मामले की कमान अपने हाथ लिया था। मामले में बागुईआटी थाने के दो वरीय पुलिस अधिकारियों पर व्यवस्था की गाज भी गिरी है।

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •