दो सप्ताह पहले भी जब्त हुआ था हथियार

पुरुलिया। एकबार फिर पुरुलिया जिले से राकेट लंचर सह अन्य घातक हथियार पुलिस द्वारा जब्त किया गया है। पुलिस ने जिले के कोटशिला स्थित खटंगा से राकेट लंचर व एके 47 जैसे हथियार बरामद किया है। बिते तेरह दिन पहले पुलिस ने पुलिस ने पुरुलिया जिले के कोटशिला इलाके से एक कार्बाइन व एक मशिनगन बारामद कर दो लोगों रथु प्रमाणिक व झमालुद्दीन अंसारी को गिरफ्तार किया था। पुलिस व सूत्रों ने बताया कि इनके पास से दो राउण्ड कारतूस भी जब्त किया गया था । puru-arms-recover-580x395पुलिस मानकर चल रही थी कि उक्त हथियारों को बेचने के लिये लाया गया होगा। 14 दिनों की पुलिस हिरासत में रह रहे उक्त लोगों से पूछताछ के बाद ही राकेट लंचर व एके 47 मिला।ज्ञात हो कि 17 दिसंबर 1995 को अचानक एक विमान ने सैकड़ों एके-47 राइफल और लाखों कारतूस पुरुलिया के गाँव में गिराए। बाद में विमान में सवार एक ब्रितानी और पांच लातवियाई नागरिकों को गिरफ्तार किया गया। इन्हें उम्र क़ैद की सजा सुनाई गई। लेकिन मुख्य अभुयुक्त डेनमार्क के किम डेवी फरार होने में कामयाब हो गए।  उन पर आरोप था कि ये हथियार आनंदमार्गियों के बीच बाटने के लिए थे जिनका मकसद पश्चिमी बंगाल की वामपंथी सरकार को अस्थिर करना था

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •