पैदावार का उचित दर नहीं मिलने पर नाराजगी

मेदिनीपुर। देश के अन्य राज्यों की बात को दूर रखकर बात करे तो बंगाल में लगता है कि किसान रोटी के लिये भी चिंचित हैं। इस बात का पता इसी लगता है कि पश्चिम बंगाल के पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत लालगढ़ के करीब 100 किसानों ने पैदावार का अब तक मूल्य न मिलने पर प्रशासन से सामूहिक रूप से आत्महत्या की अनुमति की  मांग की है।

प्राप्त जानकारी व खबरों  के मुताबिक लालगढ़ के धर्मपुर, सिजुआ, बेलाटिकरी आदि इलाकों के करीब 100 किसान मेदिनीपुर स्थित जिला खाद्य आपूर्ति कार्यालय पहुंचे। अपना दुखड़ा सुनाया।  किसानों ने कहा कि इसी वर्ष फरवरी एवं मार्च के दौरान उन लोगों ने 1,410 रुपये प्रति क्विंटल की दर से धान सहकारी संस्था को बेचा था। पंचायत प्रधान की उपस्थिति में हुई इस बिक्री की एवज में उन्हें एक सहकारी बैंक का चेक मिला था, जिसे तीन बार जमा करने के बाद चेक बाउंस होता रहा। किसानों का कहना है कि बार-बार चेक बाउंस होने की वजह से उनके समक्ष घोर विपत्ति आ गई है। इससे उनके समक्ष भुखमरी की नौबत आ गई है। आखिरकार उन्होंने जिला खाद्य नियंत्रक से फरियाद कर मदद की अपील की है अन्यथा उन्होंने शासन से सामूहिक रूप से आत्महत्या की अनुमति देने की मांग की है।

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •