कोलकाता। आग है कि थमने का नाम ही नहीं ले रही है। आज खबर के लिखे जाने तक बड़ाबाजार की बागड़ी मार्केट में लगी आग चौथे दि भी सुलग रही थी। वहीं आग में अपना सबकुछ लूटा चुके व्यवसायी आग भी भयावहता को सिर्फ देखने के लिये मजबूर थें। साफ कहे तो आज भी आग पूरी तरह से बुझाई नहीं जा सकी है। अग्निशमन विभाग के हवाले से बताया गया है कि मंगलवार देर रात एक बार फिर दूसरी और तीसरी मंजिल पर आग भड़क गई थी। इमारत रात की खिड़कियों से बाहर आग की लपटें निकलने लगी थीं। अग्निशमन विभाग की दो और गाड़ियों को मौके पर बुलाया गया एवं उसमें मौजूद पानी को लैडर के सहारे बाहर से ही आग पर डाला गया जिसके बाद उसे बुझाया जा सका। इस बीच बुधवार सुबह तक इमारत के तीसरी, चौथी और पांचवीं मंजिल पर लगातार धुएं का गुबार निकल रहा था। घटनास्थल पर मौजूद दमकल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि चौथी और पांचवी मंजिल पर मंगलवार शाम आग भड़की थी लेकिन रात तक नियंत्रित हो गई थी। इस बीच रात को दूसरी और तीसरी मंजिल पर नए सिरे से आग भड़क गई थी। उसे नियंत्रित कर लिया गया है। हालांकि अब अनुमान लगाया जा रहा है कि संभवतः आग नए सिरे से नहीं भड़केगी| लेकिन पूरी इमारत में आग की चपेट में आए सामानों की राख के बीच चिंगारियां रह-रहकर सुलग रही हैं। इसे पूरी तरह से बुझाया नहीं जा सकता सका है। संभवतः गुरुवार दोपहर तक इसे पूरी तरह से नियंत्रित किया जा सके। उक्त अधिकारी ने बताया कि पहली मंजिल पर मौजूद दुकानों में लगी आग को पूरी तरह से बुझा दिया गया है। उसमें पर्याप्त मात्रा में पानी डालकर उसे ठंडा भी कर दिया गया है। दूसरी मंजिल पर नए सिरे से आग लग जाने की वजह से ऐसा कर पाना संभव नहीं हुआ है लेकिन 24 घंटे के अंदर पूरी इमारत की आग को बुझाकर उस पर पर्याप्त पानी डाला जाएगा ताकि इसे ठंडा किया जा सके। ज्ञात हो कि शनिवार रात 2:45 बजे के करीब 71 नंबर कैनिंग स्ट्रीट स्थित पांच मंजिला इमारत में आग लगी थी। घटना के बाद तीन दिन बीत चुके हैं लेकिन इमारत में लगी आग पर काबू नहीं किया जा सका है। यहां मौजूद 1000 से अधिक दुकानें और गोदाम जलकर खाक हो गए हैं। कारोबारियों को सैकड़ों करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। अग्निशमन विभाग की 37 गाड़ियां और 250 दमकल कर्मी लगातार आग बुझाने में जुटे हुए हैं। इस बीच‌ मंगलवार को अग्निशमन विभाग की ओर से बड़ाबाजार थाना में इमारत की मालकिन राधा बागड़ी, मालिक‌ अरुण राज‌ बागड़ी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी कृष्ण कुमार‌ कोठारी आदि के खिलाफ गैर जमानती धाराओं के तहत लापरवाही बरतते हुए लोगों की जान को खतरे में डालने का केस दर्ज किया गया है। आग लगने के बाद से ही राधा बागड़ी समेत उनका पूरा परिवार फरार है। इनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने विषेश जांच टीम का गठन किया है। वहीं पुलिस लगातार मार्केट के सांझी दारों बागड़ी व कोठारी की तलाश में आज बी खाक चानने के मजबर थी।

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •