suresh pravu (5)

फोटो- पुषन चक्रवर्ती

कोलकाता। मोदी सरकार से छत्तीस का आकड़ा रखने वाली मामता बनर्जी का रुख कुछ अलग ही नजर आया । वहीं रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने उन्हें सफल रेल मंत्री का पदभार सम्भाले के लिये तारीफ भी की। रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने पश्चिम बंगाल में रेलवे के बुनियादी ढांचे के विकास पर जोर देते हुए कहा कि उनके मंत्रालय इसके लिए निवेश बढ़ाया है। प्रभु ने कहा, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मेरी इस संबंध में समग्र और विस्तृत वार्ता हुई थी। वह स्वयं एक बेहद सफल रेलमंत्री रह चुकी हैं।

राज्य सरकार ने सभी तरह से सहयोग किया है। विचार यह है कि कैसे मौजूदा बुनियादी ढांचे का पुनर्विकास किया जाए और इसे राज्य में बढ़ाया जाए। हमने पहले ही राज्य में निवेश का हिस्सा बढ़ा चुके हैं।’’ उन्होंने कहा कि कोलकाता शहर के लिए एकीकृत यातायात प्रणाली बनाने का विचार है। उनके साथ इस संयुक्त प्रेस वार्ता में मौजूद ममता ने उनसे कहा कि वह जल्द ही एक केंद्रीय दल भेजें ताकि कार्यरत रेलवे परियोजनाओं के काम तेजी लाई जा सके। ममता ने कहा कि राज्य सरकार रेलवे परियोजनाओं के लिए सभी तरह की सहायता देगी।

रेल मंत्री ने गुरुवार को राज्य सचिवालय नवान्न भवन जाकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात की. प्रभु ने कहा: मैंने मुख्यमंत्री के साथ विस्तृत चर्चा की है. वह खुद सफल रेल मंत्री रह चुकी हैं. उन्होंने हर तरह से सहयोग का आश्वासन दिया है. रेलवे बंगाल में मौजूद बुनियादी ढांचे का विकास करना चाहता है. इसके लिए मंत्रालय ने राज्य में निवेश बढ़ा दिया है. हमारी योजना कोलकाता के लिए एक एकीकृत परिवहन  व्यवस्था बनाने की है.  मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने रेलमंत्री से राज्य में संचालित रेल परियोजनाओं की स्थिति जानने और उसमें गति लाने के लिए केंद्रीय टीम भेजने का अनुरोध किया. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार रेलवे की योजनाएं पूरी करने में हर संभव मदद करेगी.

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •