कालीघाट मंदिर सहित हाजरा के दुर्गा मंदिर में लगी भक्तों की जमघट

जयदीप यादव
कोलकाता। चैत्र नवरात्रा की आज से शुरुआत हो गई है। नवरात्र के मौके पर विभिन्न शुभ मुहूर्तों पर राज्य के विभिन्न देवी मंदिरों और घरों में पूरे विधि विधान से घट स्थापना की गई।कालीघाट से लेकर हाजरा स्थित दुर्गा मंदिर में माता के भक्तों की जमघट लगी रही। नवरात्र के दौरान अब नौ दिनों तक मां दुर्गा के विभिन्न रूपों की पूजा अर्चना की जाएगी। नवरात्र के पहले दिन शैलपुत्री माता की पूजा अर्चना की जा रही है। नवरात्र के शुभारंभ पर माता के मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। रविवार को अवकाश होने के कारण लोग सपरिवार भी माता के दर्शनों के लिए पहुंचे। यहीं नहीं महानगर कोलकाता के तमाम देवी मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला शुरू हो गया। कालीघाट में भी जय माता दी के जयकारों के साथ श्रद्धालुओं ने मां के दर्शन किए। लंबी लाइनों में लगकर श्रद्धालु मां के दर्शन करने के लिए इंतजार करते हुए नजर आए। इस मौके पर मंदिर प्रशासन की ओर से भी चाक चौबंद व्यवस्था की गई। मंदिर में सीसीटीवी कैमरों के जरिए नजर रखी जा रही है ताकि श्रद्धालुओं को किसी तरह की कोई परेशानी ना हो। कालीघाट मंदिर में बड़ी संख्या में आज श्रद्धालु पहुंचे। इन नौ दिनों के दौरान श्रद्धालु अपनी अपनी श्रद्धा व आस्था के अनुसार व्रत रखते हैं। कई लोग नौ दिनों तक निराहार रहकर भी माता की पूजा अर्चना करते हैं।

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •