रिक्शा चलकों से लेकर इंजीनियरों ने भी झुकाया सिर
मुख्यमंत्री ने दी शुभकामनाएं

जयदीप यादव
कोलकाता।‌देव शिल्पी विश्वकर्मा पूजा की आज राज्य सहित महानगर में धूम रही। महानगर के शिल्पांचल सहित पोर्ट अचंल ही नहीं राज्य के ग्रामीण अंचलों में विश्वकर्मा पूजा धूमधाम से की गई। तमाम कारखानों के अलावा इस दौरान जगह-जगह श्रमिक संगठनों द्वारा भी ने भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की। वहीं माहनगर सहित मटियाबुर्ज संलग्न तारातल्ला रोड में रिक्शा चालकों ने भी पूजा का आयोजन किया। सिपाही ठाकुर, विनोद मंडल व संजय ने बताया कि हर साल वह लोग देव शिल्पी की पूजा करते हैं। इसके अतिरिक्त उन स्थानों पर काफी चहल-पहल रही जहां मशीनरी से संबंधित कामकाज होते हैं। लोगों ने अपने प्रतिष्ठानों में विश्वकर्मा भगवान की पूजा कर सुख समृद्धि की कामना की। इधर विश्वकर्मा पूजा के मौके पर राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुभकामनाएं प्रेषित की हैं। आज सुबह इस बारे में उन्होंने ट्वीट किया। मुख्यमंत्री ने लिखा कि ”आज विश्वकर्मा पूजा है। मैं सबको शुभकामनाएं देती हूं।” ममता बनर्जी ने लिखा कि ”पश्चिम बंगाल की यह परंपरा रही है कि विश्वकर्मा पूजा के दिन बड़े पैमाने पर राज्यभर में पतंग उड़ाई जाती है। मैं लोगों से कहना चाहती हूं कि वह अपनी पतंग को ऊंची से ऊंची उड़ाएं लेकिन सावधानी बरतें।” ज्ञात हो कि औपनिवेशिक काल से ही कल कारखानों के केंद्र बिंदु रहे पश्चिम बंगाल में विश्वकर्मा पूजा धूमधाम से मनाई जाती है। इस दिन पूरे राज्य में बड़े पैमाने पर पतंग उड़ाई जाती है। हालांकि वर्तमान दौर में बाजार में मौजूद चाइनीज मांझा और सूते की वजह से कई बार कहीं बिजली के तार कट जाते हैं तो कहीं लोगों के हाथ-पैर, गर्दन। ऐसे में मुख्यमंत्री ने पूर्ववर्ती घटनाओं की ओर संकेत करते हुए लोगों को पतंग उड़ाने के दौरान सावधानी बरतने की अपील की है।

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •