आरामबाग व कोनगर में घटी घटना 

13410498_1544774749163348_1894520180_o (2)

आरामबाग में सड़क हादसे में मृतक का शव

हुगली। चौबीस घंटे में जिले में दो अलग जगहों पर सड़क हादसों में दो लोगों की मौत को लेकर हंगामे का दौर जारी रहा। आरामबाग थानान्तर्गत पल्लीश्री इलाके में मोटर बाइक और ट्रक के  आमने सामने हुई  टक्कर में एक बाइक चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई |  जबकि अन्य एक बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हुआ।  सूचना मिलने पर मौके पर पहुँची पुलिस ने मृतक व्यक्ति के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया एवं गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को इलाज के लिए आरामबाग महकमा अस्पताल पहुँचाया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मृतक व्यक्ति श्रीकृष्ण राइस मील में काम करता था प्रतिदिन  दिन की तरह वह  गुरुवार को चावल बितरण  के लिए मार्केट में  गया था। इस दौरान रास्ते में तेज रफ़्तार से जा रहे ट्रक के साथ आरामबाग से बाँकुड़ा जाने वाले मेन रोड पर बाइक और ट्रक के  आमने सामने की टक्कर हो गई जिसमे व्यक्ति के सिर पर गंभीर चौटें आई।  पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक व्यक्ति शिनाख्त मृणाल क्रांति गुप्ता एवं गंभीर रूप से घायल व्यक्ति की कालिका गुप्ता के रूप में हुई है। घटना को अंजाम देकर ट्रक चालक सफलतापूर्वक फरार हो गया. इस घटना की वजह से तक़रीबन एक घंटे तक आरामबाग से बाँकुड़ा जाने वाले मेन रोड जाम रहा औऱ लोग हंगामा करते रहें।  मृतक व्यक्ति आरामबाग के नयासराइ  गांव का रहने वाला  था।

वहीं दुसरी ओर जिले के ही कोन्नगर में सड़क हादसे में मृत व्यक्ति के परिजनों के लिये मुवावजा की मांग पर पथावरोध किया गया | अवरोध गुरुवार की दोपहर एक बजे से शाम पांच बजे तक चला | पुलिस ने अवरोध कारियों को समझा बुझाकर आख़िरकार अवरोध हटाने में सफल हो पायी सनद रहे  कि बुधवार की रात उत्तरपाड़ा शंखेर बाजार इलाके में सड़क हादसे में  शेख सूबीद  अली (55) की मौत हो गयी |उसी मृतक के परिजनों और स्थानीय लोगों ने मिलकर मुवावजा  की मांग को लेकर  कोन्नगर के धरसा पेट्रोल पम्प के सामने गुरूवार की दोपहर करीब 1 बजे से  शाम पांच बजे तक  पथवरोध कर दिया। अवरोधकारियों ने अवरोध के दौरान कुछ खास मजहबी  नारे  भी लगाए। अवरोधकारियों ने  पुलिस को धमकी देते हुए कहा कि यदि मृतक के परिवार को मुवावजा नहीं दिया गया तो वे जीटी रोड पर 3 नंबर रूट की बसों को चलने नहीं देंगे। मालूम हो कि बुधवार की रात उत्तरपाड़ा शखेर बाजार इलाके में मृतक  तीन नंबर रूट के  बस के चपेट में आ गया था और उसकी घटना स्थल पर मौत हो गयी थी | बहरहाल खबर के लिखे जाने तक दोनों जगह पर स्थिती समान्य हो गई थी

 

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •