कोलकाता । पश्चिम बंगाल की प्रमुख विपक्षी पार्टी मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीएम) ने राज्य में राजनीतिक प्रतिद्वंदिता के बावजूद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने वाले बीजेपी नेता की आलोचना की है। सीपीएम की युवा इकाई डीवाईएफआई ने कहा है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का अपमान नहीं सह सकते हैं। कोलकाता के रानी रासमणी एवेन्यू में  हुई बैठक में डीवाईएफआई ने बीजेपी की कड़ी आलोचना की। डीवाईएफआई के प्रेसिडेंट सयानदीप मित्रा ने कहा, ‘सत्तारुढ़ तृणमूल कांग्रेस के खिलाफ हमारे कई सारे आरोप हैं, लेकिन हम अपनी महिला मुख्यमंत्री का इस तरह अपमान नहीं सह सकते हैं। हम इसके खिलाफ अंत तक लड़ेंगे।’इससे पहले पश्चिम बंगाल राज्य समिति के सचिव बिमान बसु ने भी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ हुई अपमानजनक टिप्पणी की आलोचना की थी। गौरतलब है कि ममता बनर्जी ने पद्मावती फिल्म तथा इसके निर्देशक संजय लीला भंसाली का समर्थन किया था, जिस पर हरियाणा के बीजेपी नेता सूरजपाल अम्मू ने उन्हें शूर्पणखा जैसा हश्र भुगतने की धमकी दी थी। हरियाणा बीजेपी के मीडिया कोऑर्डिनेटर सूरजपाल अम्मू ने ममता बनर्जी द्वारा फिल्म पद्मावती को समर्थन देने पर कहा, ‘राक्षसी प्रवृत्ति की जो महिलाएं होती हैं जैसे शूर्पणखा थी। शूर्पणखा का इलाज लक्ष्मण ने नाक काटकर किया था, ममता जी इस बात को न भूलें।’
Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •