पुलिस द्वारा वारदात की गुत्थी सुलझाने का दावा

मरने से पहले हत्यारे के साथ की संघर्ष  

कोलकाता। जोड़ासांकू में लकड़ी व्यवसायी खुर्शीद आलम हत्या कांड की गुत्थी पुलिस द्वारा सुलझाने का दावा किया जा रहा है। पुलिस ने उक्त मामले में गुरुवार दोपहर 1.30 बजे खुर्शीद के एक किरायेदार मो. सज्जाद को गिरफ्तार किया है। लेकिन इससे पहले पुलिस ने उसे घंटों हिरासत में लेकर पूछताछ किया है। भले ही अधिकारिक तौर पर तो नहीं लेकिन पुलिस का दावा है कि वृद्ध की हत्या सम्पति जनित मामले के कारण की गई। डीसी (सेंट्रल) अखिलेश चतुर्वेदी ने बताया कि हत्या की वारदात को सज्जाद ने अंजाम दिया था। पुलिस ने बतया कि उसे कॉलेज स्ट्रीट से दबोचा गया है। पुलिस व्यवसायी के गुम मोबाइल फोन के सूत्र के जरीये सज्जाद तक पहुंची। पुलिस ने उक्त फोन को भी सज्जाद के पास से बरामद कर लिया है। इससे पहले पुलिस ने बिहार के दरभंगा जिले में गई थी। सज्जाद के हाथों की कलाई में हत्या के दौरान दो जगह चाकू से कट भी गया था। कारण हत्या के समय सज्जाद और वृद्ध व्यवसायी के मध्य धक्का मुक्की हुई थी। पुलिस सज्जद को शुक्रवार को कोर्ट में पेश करेगी। ज्ञात रहे कि रविवार को महानगर के मध्य कोलकाता के व्यस्तम जगहों में से एक रबीन्द्र सरणी के कोल्हु टोला स्थित बलाई दत्ता स्ट्रीट में एक वृद्ध व्यवसायी खुरशीद आलम (70) की हत्या गला काट कर कर दी गई है। उक्त घटना से इलाके में सनसनीस फैली गई थी।  स्थानीय व्यवसायिओं की  मांग किया था कि हत्या के आरोपियों का पता लगा कर पुलिस जल्द से जल्द गिरफ्तारी करे। पुलिस ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस ने उक्त व्यसायी का शव उसके घर से बरामद किया है। उसकी हत्या गला काटकर की गई है। प्राथामिक जांच में पुलिस मान कर चल रही थी कि किसी व्यवसायिक या आपसी रंजीश के कारण ही उक्त हत्याकांड को अंजाम दिया गया होगा। खबर के लिखे जाने तक पुलिस सज्जाद से पूछताछ कर रही थी।   khurshid alam

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •