कोलकाता। सीबीआई ने व्यवसायी कौस्तुभ राय से शनिवार को 515 करोड़ रुपये की बैंक धोखाधड़ी मामले में पूछताछ की है। सॉल्टलेक के सीजीओ कॉम्पलेक्स स्थित सीबीआई कार्यालय में उनसे कई घंटों तक पूछताछ की गई। कौस्तुभ राय की कंपनी आरपी इन्फो सिस्टम पर चिराग ब्रांड नाम का इस्तेमाल कर फर्जी दस्तावेजों की मदद से बैंक से 515 करोड़ का ऋण लेने का आरोप है। इसी मामले में पूछताछ के लिए सीबीआई ने उन्हें तलब किया था। ज्ञात हो कि पंजाब नेशनल बैंक में 11,400 करोड़ रुपये के घोटाले के बाद एक और बैंक घोटाला सामने आया है। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआइ) ने महानगर कोलकाता की कंपनी आरपी इंफोसिस्टम और उसके निदेशकों  पर  515.15 करोड़ के बैंक धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है।इस बाबत कंपनी के निदेशकों शिवाजी पांजा, कौस्तुभ राय, विनय बाफना के अलावा वाइस प्रेसिडेंट (फाइनेंस) देवनाथ पाल और अज्ञात बैंक अधिकारियों के खिलाफ एफआइआर दर्ज किया था। इन सभी पर आइपीसी की धारा 120 बी (आपराधिक षडयंत्र), 420 (धोखाधड़ी), 468 और 471 (दोनों जालसाजी) के तहत मुकदमे दर्ज कराए गए हैं। इसके अलावा इन पर सरकारी अधिकारी से दुर्व्यवहार का भी केस किया गया है।रिपोर्ट के अनुसार पिछले साल जून में पांजा, उसके दो सहयोगी और उसकी कंपनी आरपी इंफोसिस्टम पर आइडीबीआइ बैंक से 180.44 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया था। इन सभी पर कई अन्य बैंको से भी फर्जी कागज दिखाकर पैसे लेने की बात सामने आ रही है।
Spread the love
  • 2
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
    2
    Shares
  •  
    2
    Shares
  • 2
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •