कोलकाता। शिक्षक भर्ती घोटाले में गिरफ्तार राज्य के पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी को आज अलीपुर कोर्ट में पेश किया गया। जहां कोर्ट ने उन्हें सीबीआई के आवेदन के अनुसार पांच दिन के लिये सीबीआई की हिरासत में भेज दिया। वहीं एसएससी मामले में सीबीआई द्वारा गिरफ्तार पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष कल्याणमय गांगुली को 21 सितंबर तक सीबीआई हिरासत में भेजा गया है। कल्याणमय गांगुली को बृहस्पतिवार को सीबीआई के कोलकाता कार्यालय में पूछताछ के लिए बुलाया गया और उसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया। आज अदालत परिसर में प्रवेश करते समय गांगुली ने मीडिया कर्मियों के सवालों से परहेज किया।एजेंसी ने उक्त सिलसिले में 20 मई को गांगुली समेत पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था।  आरोप है कि इन सभी ने एक आपराधिक साजिश के तहत पश्चिम बंगाल के विभिन्न स्कूलों में ग्रुप-सी कर्मियों के पदों पर अयोग्य और गैर-सूचीबद्ध उम्मीदवारों को अनुचित लाभ दिया। माना जा रहा है कि अब एसएससी घोटाले में गिरफ्तार मध्य शिक्षा परिषद के पूर्व अध्यक्ष कल्याणमय गंगोपाध्याय व पार्थ चटर्जी को सीबीआई आमने सामने बैठा कर पूछताछ कर सकती है।

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •