तृणमूल प्रमुख ने उठाया व्यापमं घोटाले पर सवाल

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में शिक्षक घोटाले को लेकर चौतरफा घिरीं बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र की भाजपा सरकार पर पलटवार किया। उन्होंने व्यापमं घोटाले में मध्य प्रदेश के शिक्षा मंत्री की गिरफ्तारी नहीं होने पर सवाल उठाए। एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ममता ने कहा कि मध्य प्रदेश में इतना बड़ा व्यापमं घोटाला हुआ, जिसकी वजह से 54 लोगों ने खुदकुशी कर ली। उस घोटाले में वहां के शिक्षामंत्री को गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया?
ममता ने शिक्षक भर्ती घोटाले में गिरफ्तार बंगाल के पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी का अप्रत्यक्ष रूप से बचाव करते हुए कहा, ‘शिक्षक की नौकरी नहीं मिलने को लेकर कुछ उम्मीदवार सड़क पर आंदोलन कर रहे थे। मैंने जब तत्कालीन शिक्षा मंत्री से इसकी वजह पूछी तो उन्होंने कहा कि उनके नंबर योग्यता से कम हैं। चूंकि हमारी सरकार हमेशा दया दिखाती है, इसलिए मैंने उनसे कहा था कि अगर हो सके तो नंबर बढ़ाकर उनके लिए व्यवस्था कर दीजिए।’  ममता ने आगे कहा, ‘निचले स्तर के लोगों के गलती करने पर दोष ऊपरी स्तर पर ही आता है। इसके अलावा काम करने पर गलतियां होंगी ही, उन्हें सुधारने का मौका दिया जाना चाहिए। ममता ने इस अवसर पर 89,000 शिक्षकों की नियुक्तियां करने की घोषणा की। उन्होंने कहा, ‘हम नौकरी देना चाहते हैं, लेकिन कुछ लोग अदालत में जनहित याचिकाएं दायर कर इसमें बाधा डाल रहे हैं, जिससे प्रक्रिया में विलंब हो रहा है।

Spread the love
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •